logo-image

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की 70 से ज्यादा नक्सलियों के साथ मुठभेड़, जंगलों का फायदा उठाकर भागे नक्सली

इससे पहले में बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना इलाके में नक्सलियों ने 4 ग्रामीणों की हत्या कर दी थी.

Updated on: 06 May 2019, 01:01 PM

नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोंडागांव में नक्सली और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है. मर्दापाल थानाक्षेत्र के तेतम के जंगलों में डीआरजी और एसटीएफ की टीम के साथ करीब 70 से ज्यादा नक्सली की 2 घंटे तक मुठभेड़ चली. हालांकि जंगलों के फायदा उठाकर नक्सली वहां से भाग गए. फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है.

यह भी पढ़ें- टॉर्च जलाकर रोशनी कर रहा था रिटायर्ड फौजी, लेकिन हाथी ने कुचलकर मार डाला

वहीं दूसरी ओर, नक्सलियों ने कांकेर जिले में एक ग्रामीण की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पुलिस मुखबरी के शक में एक ग्रामीण को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया. मृतक कांकेर जिले के बांदे थाना के अंतर्गत विष्णुपुर का रहने वाला था. वह गट्टा में रहकर व्यापार करता था.

यह भी पढ़ें- फानी की तबाही से परेशान ओडिशा को भूपेश ने दिए 11 करोड़ रुपये

इससे पहले में बीजापुर (Bijapur) जिले के भैरमगढ़ थाना इलाके में नक्सलियों ने 4 ग्रामीणों की हत्या कर दी थी. मरने वाले ग्रामीणों में से एक इतामपारा गांव और तीन माड़ गांव के थे. मुखबिर का आरोप लगाते हुए नक्सलियों ने इन दोनों को तेजधार हथियार से मार दिया.

यह वीडियो देखें-