logo-image

छत्तीसगढ़ में बारातियों की पिकअप पलटी, 7 लोगों की मौके पर मौत

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ में एक बड़ा हादसा हुआ है. जहां बारातियों से भरी एक ओवरलोड पिक-अप पलट गई.

Updated on: 26 Apr 2019, 10:57 PM

नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ में एक बड़ा हादसा हुआ है. जहां बारातियों से भरी एक ओवरलोड पिक-अप पलट गई. इस हादसे में सात लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पुरुष, महिला और बच्चों को मिलाकर इस पिकअप में कुल 40 लोग सवार थे.

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची है. घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. यह भीषण हादसा धार नगर के पास हुआ है. इस दुर्घटना से आस-पास के इलाकों में अफरातफरी मच गई है. एसपी तिलक राम कोशिमा ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है. हादसा रात में करीब 8 बजे हुआ. हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

जानकारी के मुताबिक भूलसी गांव से बारात अमेरा की ओर जा रही थी. घायलों को महतारी एक्सप्रेस और संजीवनी एक्सप्रेस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया है. घटना की गंभीरता देखते हुए जनप्रतिनिधि इस लगातार इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं. जानकारी के मुताबिक हादसा होने के करीब आधे घंटे बाद एंबुलेंस पहुंची.