logo-image

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले स्काई योजना की जांच कैग से कराएंगे

टेंडर जारी होने से लेकर मोबाइल बांटने तक की जांच होगी, बचे हुए मोबाइल को बांटने का कोई इरादा नहीं

Updated on: 25 Feb 2019, 03:09 PM

रायपुर:

विधानसभा में सत्र शुरू होने के साथ ही मुख्यमंत्री स्काई योजना का मामला उठा. सिहावा विधायक के सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने योजना की जांच कैग से कराए जाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि टेंडर जारी करने से लेकर मोबाइल बांटने तक की जांच कराई जाएगी. इसके साथ ही बचे हुए मोबाइल को वापस करने के लिए कंपनी से बात की जाएगी.सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने सदन में स्काई योजना पर सवाल करते हुए कहा कि नेटवर्क नहीं तो मोबाइल का क्या होगा?

जियो कंपनी को फायदा पहुंचाने का खेल चल रहा है. मोबाइल फटने की भी कई घटना सामने आ चुकी हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि स्काई योजना की जांच कराई जाएगी. टेंडर जारी होने से लेकर मोबाइल बांटने तक के मामले की जांच कराई जाएगी. सीएजी से हम इस योजना की जांच कराएंगे. बचे हुए मोबाइल को बांटने की हमारी कोई योजना नहीं है. कंपनी से बात करके हम बचे हुए मोबाइल वापस करने की प्रक्रिया जल्द शुरू करेंगे.

ये भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ में अवैध रेत खनन रोकने के लिए घाटों पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे

यह योजना पैसे की बंदरबांट है. धन का अपव्यय है. प्रधानमंत्री के नमो एप और पूर्व सीएम के रमन एप को भी मोबाइल में डाल दिया गया है. योजना के नाम पर पार्टी का प्रचार किया गया है.