छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहुंचे बगिया, 12 दीदियों को ई-रिक्शा का दिया तोहफा

छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहुंचे बगिया, 12 दीदियों को ई-रिक्शा का दिया तोहफा

छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहुंचे बगिया, 12 दीदियों को ई-रिक्शा का दिया तोहफा

author-image
IANS
New Update
छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहुंचे बगिया, रक्षाबंधन पर बिहान योजना के 12 दीदियों को ई-रिक्शा का तोहफा

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

रायपुर, 9 अगस्त (आईएएनएस)। रक्षाबंधन के खास मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शनिवार को बगिया पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीण बहनों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया और सभी को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने बिहान योजना से जुड़ी 12 दीदियों को ई-रिक्शा भेंट किए।

Advertisment

यह कदम महिलाओं को आत्मनिर्भर और लखपति दीदी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा के संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि छत्तीसगढ़ की सभी बहनों की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तीकरण के लिए उनकी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

उन्होंने अपने संबोधन में सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना के तहत राज्य की 70 लाख से अधिक माताओं-बहनों को हर महीने 1,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है। तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए भी बड़ी घोषणा करते हुए उन्होंने बताया कि अब तेंदूपत्ता की दर 4,000 से बढ़ाकर 5,500 रुपए प्रति मानक बोरा कर दी गई है।

इसके साथ ही बोनस वितरण और चरण पादुका योजना को भी फिर से शुरू किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना की बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले डेढ़ साल में 18 लाख से अधिक आवास स्वीकृत किए गए हैं और आने वाले समय में नए जरूरतमंद परिवारों को भी पक्के मकान दिए जाएंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि अब अटल डिजिटल सेवा केंद्रों के जरिए ग्रामीणों को प्रमाण पत्र, दस्तावेज और बैंकिंग जैसी सुविधाएं पंचायत स्तर पर ही उपलब्ध हो रही हैं। इससे लोगों को सरकारी सेवाओं के लिए भटकना नहीं पड़ता। उन्होंने भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए 10,000 रुपए प्रतिवर्ष की सहायता योजना, धान खरीदी के भुगतान में तेजी, और सरकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता को भी दोहराया।

मुख्यमंत्री ने कहा, मोदी की गारंटी का मतलब है, गारंटी पूरी होने की गारंटी। हमारी सरकार जो वादा करती है, उसे पूरा भी करती है। हम हर वर्ग के लोगों के लिए काम कर रहे हैं और गरीबों, किसानों और महिलाओं को सशक्त करने के लिए योजनाएं चला रहे हैं।

लाभार्थी सुनीता पांडे ने कहा, मैं कांसाबेल ब्लॉक से हूं। मुझे मुख्यमंत्री के सहयोग से ई-रिक्शा मिला है। इससे मेरी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देती हूं।

--आईएएनएस

वीकेयू/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment