'छत्तीसगढ़ में यूरिया की कमी नहीं होने देंगे', दिल्ली रवाना होने से पहले बोले सीएम विष्णु देव साय

'छत्तीसगढ़ में यूरिया की कमी नहीं होने देंगे', दिल्ली रवाना होने से पहले बोले सीएम विष्णु देव साय

'छत्तीसगढ़ में यूरिया की कमी नहीं होने देंगे', दिल्ली रवाना होने से पहले बोले सीएम विष्णु देव साय

author-image
IANS
New Update
Raipur: Vishnu Deo Sai chairs a meeting of the Council of Ministers

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

रायपुर, 2 सितंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिल्ली रवाना होने से पहले राज्य के किसानों को भरोसा दिया है कि यूरिया की कोई कमी नहीं होगी। मुख्यमंत्री साय ने मंगलवार सुबह यह भी जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने 60 हजार से अधिक मीट्रिक टन यूरिया के आवंटन को स्वीकृति दे दी है।

Advertisment

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मीडिया से बातचीत में कहा, मैं गृह मंत्री विजय शर्मा के साथ दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर जा रहा हूं, जहां हम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे।

यूरिया की कमी के सवालों पर उन्होंने कहा, हमने शुरू से ही आश्वासन दिया है कि किसानों को उर्वरकों की कोई कमी नहीं होगी। डीएपी की थोड़ी कमी थी, इसलिए विकल्प के तौर पर हमने नैनो-डीएपी उपलब्ध कराया। यूरिया की भी कोई कमी नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली बार अनुरोध करने पर केंद्र सरकार ने 50 हजार मीट्रिक टन यूरिया भेजा था। अभी 60 हजार मीट्रिक टन से अधिक यूरिया का आवंटन स्वीकृत हुआ है। अपनी बात दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यूरिया को किसान कई बार में इस्तेमाल करते हैं। छत्तीसगढ़ में यूरिया की कोई कमी नहीं है और आगे भी कोई कमी नहीं होगी।

इससे पहले, सीएम विष्णु देव साय ने यूरिया भेजने के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, छत्तीसगढ़ के मेहनतकश किसानों के लिए बड़ी राहत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का हृदय से आभार, जिनकी संवेदनशीलता और सहयोग से सितंबर महीने के लिए राज्य को 60,800 मीट्रिक टन यूरिया का आवंटन स्वीकृत हुआ है।

उन्होंने कहा कि यूरिया की यह अतिरिक्त उपलब्धता खरीफ फसलों को सुरक्षित रखने, किसानों की मेहनत को संबल देने और उनकी चिंताओं को दूर करने में अहम भूमिका निभाएगी।

--आईएएनएस

डीसीएच/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment