छत्तीसगढ़ : दुर्ग में ईडी और ईओडब्ल्यू की संयुक्त छापेमारी, मोक्षित कॉर्पोरेशन के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ : दुर्ग में ईडी और ईओडब्ल्यू की संयुक्त छापेमारी, मोक्षित कॉर्पोरेशन के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ : दुर्ग में ईडी और ईओडब्ल्यू की संयुक्त छापेमारी, मोक्षित कॉर्पोरेशन के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई

author-image
IANS
New Update
छत्तीसगढ़ : दुर्ग में ईडी और ईओडब्ल्यू की संयुक्त छापेमारी, मोक्षित कॉर्पोरेशन के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

दुर्ग, 30 जुलाई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में मोक्षित कॉर्पोरेशन के कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

Advertisment

ईडी और ईओडब्ल्यू की संयुक्त कार्रवाई में दुर्ग स्थित तीन आवासीय परिसरों और कार्यालयों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, इस छापेमारी में दो दर्जन से अधिक अधिकारी शामिल थे, जिनके साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान भी भारी संख्या में तैनात रहे। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे परिसर को चारों ओर से घेर लिया गया और किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गई।

बताया जा रहा है कि यह छापेमारी छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससी) में हुए 650 करोड़ रुपए से अधिक के घोटाले से जुड़ी हुई है। इस घोटाले में पहले भी कई बार कार्रवाई हो चुकी है। लगभग छह महीने पहले ईओडब्ल्यू और एसीबी ने इस मामले में संयुक्त रेड डाली थी। अब मोक्षित कॉर्पोरेशन के नाम इस घोटाले से जुड़ने के बाद यह मामला प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर आ गया है।

सूत्रों के अनुसार, मोक्षित कॉर्पोरेशन की भूमिका इस घोटाले में संदिग्ध पाई गई है और इसीलिए जांच एजेंसियों ने गहन पड़ताल शुरू कर दी है। ईडी और ईओडब्ल्यू की ओर से इस संबंध में कोई बयान सामने नहीं आया है।

--आईएएनएस

पीएसके

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment