छत्तीसगढ़: बलरामपुर में डैम टूटने से 4 की मौत, सीएम साय ने राहत कार्यों का लिया जायजा

छत्तीसगढ़: बलरामपुर में डैम टूटने से 4 की मौत, सीएम साय ने राहत कार्यों का लिया जायजा

छत्तीसगढ़: बलरामपुर में डैम टूटने से 4 की मौत, सीएम साय ने राहत कार्यों का लिया जायजा

author-image
IANS
New Update
Raipur: Vishnu Deo Sai Chairs Cabinet Meeting

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

रायपुर, 3 सितंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में भारी बारिश के कारण धनेशपुर गांव में लुत्ती (सतबहिनी) डैम टूटने से बड़ा हादसा हो गया। इसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग अभी भी लापता हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को डैम टूटने से हुए हादसे पर गहरा दुख और मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने राहत बचाव कार्यों का जायजा भी लिया।

Advertisment

सीएमओ छत्तीसगढ़ के आधिकारिक एक्स अकाउंट के अनुसार बलरामपुर में डैम टूटने की घटना में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन के घायल होने और अन्य तीन के लापता होने की खबर है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस घटना पर गहरा दुख जताया और दिवंगतों की आत्मा की शांति व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री साय ने स्थिति पर नजर रखने और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने की प्रतिबद्धता जताई। उनके निर्देश पर जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय टीमें राहत व बचाव कार्यों में तत्परता से जुटी हैं। घायलों के लिए उपचार की व्यवस्था की गई है, और लापता लोगों की तलाश के लिए सघन प्रयास जारी है।

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को जनहानि के लिए शासकीय नियमों के तहत अनुग्रह सहायता स्वीकृत करने, प्रभावित परिवारों को अस्थायी आश्रय, खाद्यान्न और अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही, मकान, फसल और पशुहानि का विस्तृत सर्वे कर शीघ्र राहत सुनिश्चित करने को कहा।

बलरामपुर में लगातार बारिश ने हालात को और गंभीर कर दिया है। प्रशासन ने लोगों से नदियों और जलाशयों से दूर रहने की अपील की है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि डैम टूटने से कई घर और खेत जलमग्न हो गए, जिससे भारी नुकसान हुआ। प्रभावित परिवारों को राहत कैंपों में स्थानांतरित किया गया है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है और कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

--आईएएनएस

एससीएच/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment