छत्तीसगढ़ में बाढ़ में तिरुपत्तूर परिवार के चार सदस्यों की मौत

छत्तीसगढ़ में बाढ़ में तिरुपत्तूर परिवार के चार सदस्यों की मौत

छत्तीसगढ़ में बाढ़ में तिरुपत्तूर परिवार के चार सदस्यों की मौत

author-image
IANS
New Update
chhattisgarh

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

तिरुपत्तूर/रायपुर, 29 अगस्त (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में अचानक आई बाढ़ ने एक परिवार को हमेशा के लिए तोड़ दिया। तिरुपत्तूर जिले के एक परिवार के चार सदस्यों की दुखद मौत हो गई। जिसमें दो मासूम बच्चे भी शामिल थे।

Advertisment

यह घटना सुकमा जिले में हुई, जहां परिवार की कार बाढ़ के तेज बहाव में बह गई। मृतकों में सिविल इंजीनियर राजेश कुमार (45), उनकी पत्नी पवित्रा (38), और उनकी बेटियां चौथ्या (8) और चौमिका (6) शामिल हैं।

परिवार एक शादी में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ से अपने गृहनगर तिरुपत्तूर जा रहा था। घटना के वक्त वे सुकमा जिले से गुजर रहे थे, तभी भारी बारिश के कारण आई बाढ़ ने उनकी मारुति डिजायर कार को बहा लिया। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से शवों को बरामद किया गया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शवों को तिरुपत्तूर लाया गया, जहां अंतिम संस्कार किया गया।

यह परिवार पिछले 15 साल से छत्तीसगढ़ में रह रहा था, जहां राजेश कुमार एक सिविल इंजीनियर के तौर पर काम करते थे। वे अपने समुदाय में सम्मानित थे और उनकी अचानक मृत्यु ने उनके रिश्तेदारों व दोस्तों को गहरा सदमा पहुंचाया है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश और बाढ़ के कारण सड़कों पर यात्रा करना खतरनाक हो गया था, लेकिन परिवार को इसकी जानकारी नहीं हो सकी। यह हादसा बारिश के दौरान सावधानी बरतने और मौसम की जानकारी लेने की जरूरत को रेखांकित करता है। राहत और बचाव कार्यों में प्रशासन जुटा हुआ है, लेकिन इस दुखद घटना से बचाव का कोई उपाय नहीं हो सका।

मुख्य सचिव ने इस हादसे पर दुख जताया और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। साथ ही, उन्होंने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश और बाढ़ के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें।

--आईएएनएस

एसएचके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment