चीन विदेश में चीनी छात्रों और अध्ययनकर्ताओं के वैध हितों की डटकर सुरक्षा करेगा : चीनी विदेश मंत्रालय

चीन विदेश में चीनी छात्रों और अध्ययनकर्ताओं के वैध हितों की डटकर सुरक्षा करेगा : चीनी विदेश मंत्रालय

author-image
IANS
New Update
चीन विदेश में चीनी छात्रों और अध्ययनकर्ताओं के वैध हितों की डटकर सुरक्षा करेगा : चीनी विदेश मंत्रालय

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 23 मई (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने प्रेस वार्ता में कहा कि चीन और अमेरिका का शिक्षा सहयोग पारस्परिक लाभ वाला है। चीन हमेशा शिक्षा सहयोग के राजनीतिकरण का विरोध करता है। अमेरिका की संबंधित कार्रवाई महज अमेरिका की छवि और अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाएगी। चीन विदेश में चीनी छात्रों और अध्ययनकर्ताओं के वैध हितों की डटकर सुरक्षा करेगा।

ध्यान रहे कि अमेरिकी सरकार ने 22 मई को हार्वर्ड विश्वविद्यालय की संबंधित पात्रता रद्द कर अंतर्राष्ट्रीय छात्रों की भर्ती पर पाबंदी लगाने की घोषणा की। इसके मुताबिक, हार्वर्ड विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय छात्र भर्ती नहीं कर सकेगा और वर्तमान विदेशी छात्रों को अन्य विश्वविद्यालय में स्थानांतरित करना पड़ेगा। वरना वे वैध हैसियत खो जाएंगे। हार्वर्ड विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों में 20 प्रतिशत चीनी छात्र हैं।

इस मामले को लेकर संबंधित सवाल के जवाब में प्रवक्ता माओ निंग ने यह बात कही।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment