/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508293494525-628364.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
चेन्नई, 29 अगस्त (आईएएनएस)। तमिलनाडु अग्निशमन एवं बचाव सेवाओं ने शुक्रवार को ऊंची इमारतों में आग से सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए कोंडिथोप के एक निजी अपार्टमेंट परिसर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया।
यह ड्रिल उत्तर चेन्नई के जिला अधिकारी मनोप्रसन्ना की देखरेख में हुई, जिसमें सहायक जिला अधिकारी मुरुगन और वन्नारपेट्टई अग्निशमन केंद्र के अधिकारी एडविन ने सहयोग किया। इसका मकसद लोगों को आपात स्थिति में सावधानियां बरतने और सुरक्षित निकासी की योजना के महत्व को समझाना था।
ड्रिल के दौरान अग्निशमन विभाग ने अपने आधुनिक उपकरण और वाहनों का प्रदर्शन किया, जिसमें प्रोन्टो स्काईलिफ्ट वाहन भी शामिल था। इस दौरान दिखाया गया कि आग को कैसे बुझाया जा सकता है और आपात स्थिति में विभाग किस तरह तेजी से कार्रवाई करता है। साथ ही, ऊंची इमारतों में फंसे लोगों को रस्सियों, सीढ़ियों और प्रोन्टो स्काईलिफ्ट की मदद से बचाने की तकनीक भी सिखाई गई। उत्तर चेन्नई के विभिन्न स्टेशनों से 5 से ज्यादा अग्निशमन वाहन और करीब 60 कर्मचारी इसमें शामिल हुए।
इस अभ्यास में स्थानीय निवासियों ने भी हिस्सा लिया और उन्हें आग से बचाव के तरीके बताए गए। अधिकारियों ने बताया कि ऊंची इमारतों में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं, इसलिए ऐसी ड्रिल जरूरी हैं।
लोगों को सलाह दी गई कि वे अपने घरों में अग्नि सुरक्षा के नियमों का पालन करें और नियमित रूप से सेफ्टी चेकअप करवाएं। ड्रिल के बाद लोगों ने अग्निशमन विभाग की तैयारियों की तारीफ की और कहा कि इससे उन्हें आत्मविश्वास मिला है।
अग्निशमन विभाग ने बताया कि यह अभ्यास चेन्नई में बढ़ती ऊंची इमारतों को देखते हुए आयोजित किया गया ताकि किसी भी आपदा से निपटने के लिए लोग तैयार रहें। अगले महीने भी ऐसी ड्रिल की योजना है, जिसमें और ज्यादा लोगों को शामिल करने की कोशिश की जाएगी। यह पहल शहर में सुरक्षा जागरूकता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
--आईएएनएस
एसएचके/केआर
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.