/newsnation/media/media_files/thumbnails/202512043596495-569675.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए 15वीं योजना तैयार करने पर सीपीसी केंद्रीय समिति के सुझाव में जीवन प्रत्याशा और लोगों के स्वास्थ्य में सुधार का प्रस्ताव रखा गया।
जीवन प्रत्याशा एक व्यापक संकेतक है, जो किसी देश या क्षेत्र के वर्तमान आर्थिक और सामाजिक विकास तथा स्वास्थ्य सेवा स्तर को दर्शाता है।
आंकड़ों के अनुसार, 2024 में चीनी निवासियों की औसत जीवन प्रत्याशा 79 वर्ष तक पहुंच गई, 14वीं पंचवर्षीय योजना अवधि के दौरान औसत वार्षिक वृद्धि 0.2 वर्ष से अधिक हुई। मातृ एवं शिशु प्रजनन जैसे प्रमुख संकेतकों में निरंतर सुधार हो रहा है, निवासियों के प्रमुख स्वास्थ्य संकेतकों ने 14वीं पंचवर्षीय योजना के लक्ष्यों को समय से पहले प्राप्त कर लिया है, जिससे वे शीर्ष मध्यम और उच्च आय वाले देशों में शुमार हो गए हैं।
चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अधिकारी ने यह उम्मीद व्यक्त की कि पांच वर्षों के प्रयासों से चीनी निवासियों की औसत जीवन प्रत्याशा एक वर्ष और बढ़कर लगभग 80 वर्ष हो जाएगी।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us