/newsnation/media/media_files/thumbnails/202512243617832-167023.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। हाल ही में आयोजित चीनी केंद्रीय उद्यमों के प्रमुखों की बैठक से मिली खबर के अनुसार इस साल के पहले 11 महीनों में केंद्रीय उद्यमों ने कुल 95 खरब अतिरिक्त उत्पादन मूल्य पूरा किया, जो पिछले साल की इसी अवधि से 1.4 प्रतिशत बढ़ा।
इस जनवरी से इस नवंबर तक केंद्रीय उद्यमों की प्रति व्यक्ति वार्षिक उत्पादन दर 8 लाख 11 हजार युआन थी, जो साल दर साल 3 प्रतिशत अधिक थी।
रियल एस्टेट को छोड़कर निश्चित संपत्ति में 33 खरब युआन की पूंजी लगाई गई और अनुसंधान व विकास में 8 खरब 90 अरब 16 करोड़ युआन की पूंजी लगाई गई।
चीनी राजकीय संपत्ति प्रबंधन व निगरानी आयोग के अध्यक्ष चांग युच्व ने इस सम्मेलन में बताया कि पिछले पांच साल हमारे सामने स्थिति अत्यंत जटिल और कार्य अत्यंत भारी थे। बड़ी कठिनाइयों को दूर कर ऐसी उपलब्धियां हासिल की गईं, जो असाधारण हैं।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us