चीन ने याओकान-50 01 उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया

चीन ने याओकान-50 01 उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया

चीन ने याओकान-50 01 उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया

author-image
IANS
New Update
चीन ने याओकान-50 01 उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 14 जनवरी (आईएएनएस)। चीन ने 13 जनवरी की रात 10 बजकर 16 मिनट पर याओकान-50 01 उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया।

Advertisment

यह प्रक्षेपण थाइयुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से लॉन्ग मार्च-6ए वाहक रॉकेट के जरिए किया गया। उपग्रह को उसकी तय कक्षा में सही ढंग से स्थापित कर दिया गया और पूरा मिशन पूरी तरह सफल रहा।

याओकान-50 01 उपग्रह का इस्तेमाल भूमि सर्वेक्षण, फसलों की पैदावार का आकलन करने और आपदा से जुड़ी राहत व बचाव गतिविधियों में किया जाएगा।

यह मिशन लॉन्ग मार्च श्रृंखला के रॉकेटों की 624वीं उड़ान थी। इस सफल प्रक्षेपण के साथ चीन ने वर्ष 2026 में अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम की मजबूत और सफल शुरुआत की है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment