चीन में लोगों को अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए बना पहला स्थानीय कानून

चीन में लोगों को अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए बना पहला स्थानीय कानून

चीन में लोगों को अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए बना पहला स्थानीय कानून

author-image
IANS
New Update
चीन में लोगों को अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए बना पहला स्थानीय कानून

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 16 जनवरी (आईएएनएस)। चीन में नागरिकों के अच्छे स्वास्थ्य पर बहुत ध्यान दिया जाता है। इस दौरान सरकार द्वारा की जा रही विभिन्न पहलों से चीनी लोगों के स्वास्थ्य स्तर में काफी सुधार देखा गया है। इसके साथ ही लोग खुद भी अपनी हेल्थ को लेकर जागरूक हो चुके हैं, और विभिन्न पार्कों में दौड़ते व व्यायाम करते हुए नजर आते हैं।

Advertisment

इस बीच चच्यांग प्रांत के हांगचो में स्वास्थ्य से जुड़े एक नए कानून को मंजूरी मिली है। जो इस 1 जनवरी से लागू हो गया है। बताया जाता है कि इस कानून का मकसद कम्युनिटी लेवल की हेल्थकेयर सर्विस के लिए पॉलिसी सपोर्ट को मजबूत करना है, साथ ही हेल्दी लाइफस्टाइल को बढ़ावा देना है। क्योंकि हांगचो में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए कानून बनाया गया है।

गौरतलब है कि उक्त कानून पिछले साल 18 दिसंबर को मंजूर किया गया। जन स्वास्थ्य पर हांगचो रेगुलेशन देश का पहला स्थानीय कानून है जो खास तौर पर स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया है। इसमें 10 चैप्टर और 54 आर्टिकल हैं, यह हेल्थ सर्विस, हेल्दी माहौल, लाइफस्टाइल गाइडेंस और हेल्थ इम्पैक्ट असेसमेंट को कवर करने वाला एक फ्रेमवर्क बनाता है। जिसमें वेट मैनेजमेंट को एक मुख्य नीति के तौर पर पहचाना गया है।

यह बताना जरूरी है कि यह रेगुलेशन एक्शन प्लान और नीतिगत पहल के जरिए हेल्दी वेट मैनेजमेंट को बढ़ावा देने के लिए देश भर में हो रहे प्रयासों के बीच आया है। जबकि राष्ट्रीय उपाय व्यापक रूप से स्वास्थ्य के संबंध में दिशा-निर्देश देते हैं।

ध्यान रहे कि हांगचो चीन का पहला शहर है जिसने वेट मैनेजमेंट को अपने कानूनी फ्रेमवर्क में साफ तौर पर शामिल करके उन लक्ष्यों को बाध्यकारी स्थानीय कानून में बदला है। स्वास्थ्य कर्मियों के लिए यह रेगुलेशन व्यापक दिशा-निर्देश और मजबूत समर्थन देता है।

हांगचो के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मी चांग थाओए के मुताबिक यह रेगुलेशन उन्हें पॉलिसी को ज़्यादा साफ तौर पर समझने में मदद करता है। यह उस बचाव के काम में मदद करता है, जिसे हम सामुदायिक स्तर पर करने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे न्यूट्रिशनल काउंसलिंग और साइंटिफिक एक्सरसाइज गाइडेंस जैसी सेवा को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही हेल्थ पॉइंट्स प्रोग्राम जैसे इंसेंटिव मैकेनिज्म पर भी विचार किया जा रहा है।

इस कानून का लक्ष्य यह है कि लोगों को कम बीमारियां हों और उनका स्वास्थ्य बेहतर रहे। इसके जरिए सभी को मिलकर हेल्थ मैनेज करने के लिए ज़्यादा उपाय मिलते हैं।

कहा जा सकता है कि चीन में लोगों के स्वास्थ्य को अच्छा बनाने और उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए बनाया गया यह कानून पूरे चीन के लिए एक उदाहरण बन सकता है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment