चीन में खनिज संसाधन के अन्वेषण में नई प्रगति

चीन में खनिज संसाधन के अन्वेषण में नई प्रगति

चीन में खनिज संसाधन के अन्वेषण में नई प्रगति

author-image
IANS
New Update
चीन में खनिज संसाधन के अन्वेषण में नई प्रगति

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 8 जनवरी (आईएएनएस)। चीन में खनिज संसाधन के अन्वेषण में हाल में नई प्रगति हासिल हुई। क्रोमाइट और अपरंपरागत तेल व गैस के अन्वेषण में नई सफलता प्राप्त हुई।

Advertisment

चीनी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ब्यूरो ने कहा कि शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश के साअरथोहाई टाउनशिप के खनिज बेल्ट में साअरथोहाई 27 खनन समूह का पता लगाया गया। यह इस क्षेत्र में करीब 40 वर्षों में सबसे बड़ी खनिज खोज है।

बताया जाता है कि क्रोमाइट दुर्लभ सामरिक खनिज है। इसका रंग काले से भूरा-काला है और इसमें अर्ध-धात्विक चमक है। क्रोमाइट का प्रयोग मुख्य रूप से कोबाल्ट, निकल और टंगस्टन जैसे तत्व वाले विशेष मिश्रधातु के शोधनशाला में किया जाता है, जो विमानन, एयरोस्पेस, ऑटोमोबाइल और जहाज बनाने आदि क्षेत्रों में अपरिहार्य सामग्री है।

वहीं, चीन ने हूपेई प्रांत के पश्चिम इलाके में अपरंपरागत तेल व गैस के अन्वेषण में नई सफलता प्राप्त की। इससे शेल गैस के भूवैज्ञानिक संसाधन में 1 खरब 32 अरब 95 करोड़ घन मापी का इजाफा दर्ज हुआ।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment