/newsnation/media/media_files/thumbnails/202601083631818-873638.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 8 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी पर्यटन अनुसंधान संस्थान ने हाल में चीन में बर्फ और हिम पर्यटन की विकास रिपोर्ट (2026) जारी की। इसमें कहा गया है कि चीन में बर्फ और हिम पर्यटन निरंतर समृद्धि के नए चरण में प्रवेश कर रहा है।
व्यापक गणना के अनुसार, वर्ष 2025 से 2026 की सर्दियों में चीनी लोग 36 करोड़ बार बर्फ और हिम पर्यटन में भाग लेंगे। बर्फ और हिम पर्यटन की आय 4 खरब 50 अरब युआन तक पहुंचने की उम्मीद है।
उपभोक्ता विश्वास की दृष्टि से देखा जाए, तो चीन में बर्फ और हिम पर्यटन बाजार की बड़ी निहित शक्ति है। चीनी पर्यटन अनुसंधान संस्थान द्वारा किए गए विशेष जांच के अनुसार सर्वेक्षण में शामिल 74.8 प्रतिशत लोग वर्ष 2025 से 2026 की सर्दियों में बर्फ और बर्फ से जुड़ी गतिविधियों का अनुभव करना चाहते हैं।
50.5 प्रतिशत उत्तरदाताओं की लंबी दूरी की बर्फ और हिम यात्रा करने की योजना है।
रिपोर्ट के अनुसार, बर्फ और हिम पर्यटन के विकास के चलते पर्यटन की गुणवत्ता और ढांचे में भी सुधार हुआ। यात्रियों का खर्च परिवहन और निवास की जगह से हटकर मनोरंजन, स्वास्थ्य, सांस्कृतिक नवाचार और तकनीकी अनुभव की ओर बढ़ रहा है। इनडोर बर्फ और हिम गतिविधि अधिक निवेश आकर्षित करती है। इससे बर्फ और हिम की खपत को साल भर सामान्य बनाया गया।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us