चीन में एयरबस की दूसरी ए320 परिवार के विमानों की अंतिम असेंबली लाइन का उत्पादन थ्येनचिन में शुरू

चीन में एयरबस की दूसरी ए320 परिवार के विमानों की अंतिम असेंबली लाइन का उत्पादन थ्येनचिन में शुरू

चीन में एयरबस की दूसरी ए320 परिवार के विमानों की अंतिम असेंबली लाइन का उत्पादन थ्येनचिन में शुरू

author-image
IANS
New Update
चीन में एयरबस की दूसरी ए320 परिवार के विमानों की अंतिम असेंबली लाइन का उत्पादन थ्येनचिन में शुरू

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन और एशिया में एयरबस की दूसरी ए320 परिवार के विमानों की अंतिम असेंबली लाइन का उत्पादन 22 अक्टूबर को चीन के थ्येनचिन में शुरू हो गया।

Advertisment

यह इस प्रकार के विमान के लिए कंपनी की 10वीं वैश्विक अंतिम असेंबली लाइन है। चीन की उत्पादन क्षमता एयरबस की वैश्विक उत्पादन क्षमता का 20 प्रतिशत होगी।

एयरबस के सीईओ गिलाउम फाउरी ने कहा कि यह कदम तेजी से बढ़ते चीनी विमानन बाजार, लचीली और स्थिर चीनी आपूर्ति श्रृंखला और उत्कृष्ट व्यावसायिक माहौल में एयरबस के विश्वास को दर्शाता है।

बताया गया है कि यह परियोजना लगभग 3,00,000 वर्ग मीटर के कुल क्षेत्र में फैली हुई है और इसमें 13 अलग-अलग इमारतें शामिल हैं, जिनमें अंतिम असेंबली सुविधाएं, एक पेंट हैंगर, और अंतिम असेंबली और कार्य समूहों के लिए हैंगर शामिल हैं।

उत्पादन मॉडल में एयरबस ए319, ए320 और ए321 शामिल हैं। पहले विमान की असेंबली की तैयारी अभी चल रही है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment