चीन में आर्थिक मदद को लेकर शी जिंगपिंग से चर्चा कर सकते हैं किम जोंग, पुतिन से भी मिलेंगे

चीन में आर्थिक मदद को लेकर शी जिंगपिंग से चर्चा कर सकते हैं किम जोंग, पुतिन से भी मिलेंगे

चीन में आर्थिक मदद को लेकर शी जिंगपिंग से चर्चा कर सकते हैं किम जोंग, पुतिन से भी मिलेंगे

author-image
IANS
New Update
North Korea's Kim to stand 'side by side' with Xi, Putin at China's military parade: NIS

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

सियोल, 2 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन चीन में होने वाली आगामी सैन्य परेड में अपने राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े नजर आएंगे। सियोल की खुफिया एजेंसी एनआईएस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

सांसदों ने राष्ट्रीय खुफिया सेवा (एनआईएस) की बंद कमरे में हुई ब्रीफिंग का हवाला देते हुए संवाददाताओं को बताया कि किम अपनी निजी ट्रेन में सवार होकर उत्तर कोरिया-चीन सीमा पार कर बीजिंग के लिए रवाना हुए।

एनआईएस के हवाले से कहा गया, किम बुधवार को तियानमेन चौक पर होने वाली सैन्य परेड के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होंगे।

इससे पहले, उत्तर कोरिया की सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने बताया कि किम जापान के आत्मसमर्पण और द्वितीय विश्व युद्ध में अपनी 80वीं विजयी दिवस के अवसर पर चीन में होने वाले समारोह में भाग लेने के लिए सोमवार को प्योंगयांग से रवाना हुए।

प्योंगयांग से बीजिंग तक की ट्रेन यात्रा में लगभग 20 घंटे लगने की उम्मीद है।

सैन्य परेड समारोह में 26 देशों के राष्ट्राध्यक्ष मौजूद रहेंगे। किसी बहुपक्षीय राजनयिक मंच पर किम पहली बार मौजूद रहेंगे।

एनआईएस का आकलन है कि किम की यात्रा का उद्देश्य उत्तर कोरिया-चीन संबंधों को बहाल करके और चीन की आर्थिक सहायता प्राप्त कर अपनी क्षमता का विस्तार करना है।

चीन की यात्रा पर किम जोंग के साथ उत्तर कोरियाई विदेश मंत्री चोई सोन-हुई, पार्टी के निदेशक ह्योन सोंग वोल और सत्तारूढ़ पार्टी के अंतर्राष्ट्रीय विभाग के निदेशक किम सोंग नाम भी मौजूद रहेंगे।

एनआईएस ने कहा कि किम जोंग की पत्नी री सोल-जू और बहन किम यो-जोंग भी उनके दल का हिस्सा हो सकती हैं।

चीन में सैन्य परेड के दौरान किम के शी और पुतिन के साथ अलग-अलग शिखर सम्मेलन की बहुत संभावना है, लेकिन उनके बीच त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन की संभावना कम है।

एजेंसी ने यह भी कहा कि इस बात की संभावना कम है कि कार्यक्रम में दक्षिण कोरिया का प्रतिनिधित्व कर रहे नेशनल असेंबली स्पीकर वू वोन-शिक किम जोंग के साथ कोई सार्थक बैठक सुनिश्चित कर पाएंगे।

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, खुफिया एजेंसी ने बताया कि उत्तर कोरिया यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस के सहयोग के लिए वहां अतिरिक्त 6,000 सैनिक तैनात करने की योजना बना रहा है।

पिछले साल अक्टूबर से, उत्तर कोरिया ने रूस के युद्ध प्रयासों में सहयोग के लिए लगभग 13,000 सैनिक और पारंपरिक हथियार भेजे हैं। एनआईएस के मुताबिक भेजे गए उत्तर कोरियाई सैनिकों में करीब 2,000 की मौत हो चुकी है।

एनआईएस के अनुसार, 10 अक्टूबर को वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया की स्थापना की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में, उत्तर कोरिया अपनी विशाल सैन्य परेड की तैयारी कर रहा है, जिसमें लगभग 10,000 लोग शामिल होंगे।

--आईएएनएस

वीसी/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment