चीन खुले व स्थिर बहुपक्षीय व्यापार तंत्र के लिए प्रतिबद्ध : चीनी उप प्रधानमंत्री

चीन खुले व स्थिर बहुपक्षीय व्यापार तंत्र के लिए प्रतिबद्ध : चीनी उप प्रधानमंत्री

चीन खुले व स्थिर बहुपक्षीय व्यापार तंत्र के लिए प्रतिबद्ध : चीनी उप प्रधानमंत्री

author-image
IANS
New Update
चीन खुले व स्थिर बहुपक्षीय व्यापार तंत्र के लिए प्रतिबद्ध : चीनी उप प्रधानमंत्री

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी उप प्रधानमंत्री हे लिफेंग ने मंगलवार शाम को देश की राजधानी पेइचिंग में विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की महानिदेशक नगोजी ओकोंजो-इवेला से भेंट की।

Advertisment

इस अवसर पर हे लिफेंग ने कहा कि चीन विश्व व्यापार संगठन के कोर वाली बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली का दृढ़ता से समर्थन करता है और एकतरफावाद व संरक्षणवाद का विरोध करता है। चीन विश्व व्यापार संगठन के सुधार में सक्रिय भाग लेगा, व्यापार और निवेश के उदारीकरण और सुविधाजनकीकरण को लगातार बढ़ावा देगा, और सभी पक्षों के साथ मिलकर एक खुले, स्थिर और अनुमानित अंतर्राष्ट्रीय व्यापार वातावरण को बनाए रखेगा।

उधर, नगोजी ओकोंजो-इवेला ने बहुपक्षवाद पर चीन के रुख और बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली के समर्थन की सराहना की। उन्होंने कहा कि बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली ने वैश्विक व्यापार को स्थिरता और लचीलापन प्रदान किया है, और उम्मीद है कि सभी पक्ष विश्व व्यापार संगठन के ढांचे में संवाद और सहयोग मजबूत करेंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment