/newsnation/media/media_files/thumbnails/202601233649054-411991.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 23 जनवरी (आईएएनएस)। पनामा में चीनी दूतावास और पनामा एशिया रणनीतिक अध्ययन केंद्र ने 22 जनवरी, 2026 को पनामा की राजधानी पनामा सिटी में चीन के गरीबी उन्मूलन के अनुभवों पर एक संगोष्ठी का आयोजन संयुक्त रूप से किया।
इस कार्यक्रम में पनामा के समाज के विभिन्न क्षेत्रों से 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। संगोष्ठी का विषय था, गरीबी उन्मूलन के परिप्रेक्ष्य से चीन को समझें : अनुभव और रहस्योद्घाटन।
पनामा में चीनी राजदूत शू शुएयुआन ने अपने भाषण में चीन की गरीबी उन्मूलन नीतियों की व्यवस्थागत श्रेष्ठता को स्पष्ट करते हुए ग्रामीण शिक्षिका चांग कुइमेई, शिबातोंग गांव में लक्षित गरीबी उन्मूलन तथा पूर्वी व पश्चिमी क्षेत्रों के बीच साझेदारी सहायता कार्यक्रम जैसे वास्तविक उदाहरणों का उल्लेख किया।
उन्होंने कहा, चीन का गरीबी उन्मूलन अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए बहुमूल्य अनुभव प्रदान करता है, जिसे संक्षेप में विकास एक कठोर सत्य है के रूप में व्यक्त किया जा सकता है।
पनामा की प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता और अर्थशास्त्री मारिबेल गॉर्डन ने स्वीकार किया कि यद्यपि पनामा की अर्थव्यवस्था निरंतर विकास की राह पर अग्रसर है, फिर भी गरीबी और आय-असमानता देश के लिए प्रमुख चुनौतियां बनी हुई हैं तथा विकास के लाभ आम जनता तक प्रभावी ढंग से नहीं पहुंच पा रहे हैं।
उन्होंने चीन की निरंतर गरीबी उन्मूलन नीतियों, गरीबी की वापसी को रोकने वाले तंत्रों और औद्योगिक समर्थन के माध्यम से जीवन स्तर में सुधार तथा आय असमानता को कम करने में प्राप्त उल्लेखनीय सफलताओं को पनामा के लिए महत्वपूर्ण संदर्भ मूल्य रखने वाला बताया।
पनामा एशिया रणनीतिक अध्ययन केंद्र के अध्यक्ष रॉबर्टो मोंटानेस ने अपने संबोधन में कहा कि विश्व स्तर पर गरीबी के सभी रूपों का उन्मूलन संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के 2030 एजेंडा का प्राथमिक लक्ष्य है। उन्होंने इस संगोष्ठी को पनामा के समुदायों के लिए चीन के गरीबी उन्मूलन अनुभव को गहराई से समझने का एक महत्वपूर्ण अवसर बताया।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us