/newsnation/media/media_files/thumbnails/202512193613121-392635.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। पेइचिंग समयानुसार 18 दिसंबर को, चीन के फूच्येन प्रांत के तटरक्षक बलों ने कानून के अनुसार फूच्येन के चिनमेन के आसपास समुद्री क्षेत्र में नियमित कानून प्रवर्तन गश्ती की। इस दौरान, उन्होंने गठन नौकायन, पहचान व सत्यापन एवं बोलकर चेतावनी देने आदि विभिन्न तरीके अपनाए और प्रमुख समुद्री क्षेत्रों पर नियंत्रण को मजबूत किया। इससे उन्होंने अपना मिशन सफलतापूर्वक पूरा किया।
वर्ष 2025 से, फूच्येन तटरक्षक बलों ने नौसैनिक बेड़े का संगठन करते हुए चिनमेन के आसपास समुद्री क्षेत्र में कानून प्रवर्तन गश्ती को मज़बूत करना जारी रखा। उन्होंने संबंधित समुद्री क्षेत्रों पर नियंत्रण को आगे मजबूत किया और थाईवान जलडमरूमध्य के दोनों ओर मछुआरों के कानूनी अधिकारों व हितों और जीवन व संपत्ति की सुरक्षा को भी असरदार तरीके से सुरक्षित रखा है। साथ ही, उन्होंने चिनमेन के आसपास समुद्री क्षेत्र में सामान्य नेविगेशन और परिचालन क्रम की मजबूत गारंटी की है।
चीन तटरक्षक ब्यूरो के पूर्वी चीन सागर शाखा ब्यूरो के प्रवक्ता जू आनछिंग ने यह बात कही।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us