/newsnation/media/media_files/thumbnails/202512143607228-926704.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। हाल ही में चीन की राजधानी पेइचिंग में केंद्रीय आर्थिक कार्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसकी चर्चा में अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों ने कहा कि विभिन्न बाहरी चुनौतियों के बावजूद, चीन ने हमेशा अपने रणनीतिक फोकस को बनाए रखा है, और चीनी अर्थव्यवस्था ने मजबूत लचीलापन प्रदर्शित किया है, जो विश्व अर्थव्यवस्था के लिए विकास की स्थिर उम्मीदें और आशा लगातार प्रदान करता है।
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की महानिदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा कि नवाचार से प्रेरित चीनी अर्थव्यवस्था ने मजबूत लचीलापन प्रदर्शित किया है और नीति निर्माताओं ने अर्थव्यवस्था को समर्थन देने के लिए जिम्मेदार कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि चीन की नवोन्मेषी अर्थव्यवस्था जीवंत है और इसकी परिवर्तनकारी क्षमता अपार है, यही कारण है कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने 2025 में चीन की आर्थिक वृद्धि के अपने पूर्वानुमान को बढ़ा दिया है। चीन की 15वीं पंचवर्षीय योजना जन-केंद्रित मूल्य अवधारणा का प्रतीक है, और मैं चीनी नेताओं के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करना चाहती हूं। चीन को एक खुली और जिम्मेदार अर्थव्यवस्था बनाने के उनके प्रयासों की मैं तहे दिल से सराहना करती हूं।
कई देशों के प्रतिनिधियों ने कहा है कि चीन की अगले वर्ष के लिए आर्थिक योजनाओं की श्रृंखला एक संतुलित, व्यावहारिक और कुशल विकास दृष्टिकोण को दर्शाती है, जो अन्य देशों के विकास के लिए अधिक प्रेरणा और अवसर प्रदान करती है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us