चीन और रूस के राष्ट्रपतियों ने एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं

चीन और रूस के राष्ट्रपतियों ने एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं

चीन और रूस के राष्ट्रपतियों ने एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं

author-image
IANS
New Update
चीन और रूस के राष्ट्रपतियों ने एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।

Advertisment

चीन सरकार और चीनी जनता की ओर से, शी चिनफिंग ने राष्ट्रपति पुतिन और रूसी जनता को बधाई और शुभकामनाएं दीं। शी चिनफिंग ने कहा कि 2025 संयुक्त राष्ट्र की स्थापना की 80वीं वर्षगांठ है। 2025 वह वर्ष भी है जिसमें नए युग के लिए चीन-रूस व्यापक रणनीतिक समन्वय साझेदारी ने ठोस कदम आगे बढ़ाया। हम पेइचिंग और मॉस्को में दो बार मिले और साझा चिंताओं के प्रमुख मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया। चीन और रूस के बीच वीजा-मुक्त नीति लागू हो चुकी है, ऊर्जा गलियारों का निर्माण तेजी से आगे बढ़ रहा है और उभरते क्षेत्रों में सहयोग फल-फूल रहा है। दोनों देश संयुक्त राष्ट्र जैसे बहुपक्षीय ढांचों के भीतर एक-दूसरे का समर्थन करते हैं, और वैश्विक शासन में सुधार और उसे बेहतर बनाने के लिए ज्ञान और शक्ति का योगदान देते हैं।

राष्ट्रपति पुतिन ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग को शुभकामनाएं दीं और चीनी जनता के सुख, शांति और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। पुतिन ने कहा कि वर्ष 2025 में नए युग के लिए रूस और चीन के बीच व्यापक रणनीतिक समन्वय साझेदारी ने विकास की अच्छी गति बनाए रखी है और फलदायी परिणाम प्राप्त किए हैं। रूस और चीन आर्थिक और व्यापारिक सहयोग का सक्रिय रूप से विस्तार कर रहे हैं, और प्रमुख सहयोग परियोजनाएं लगातार आगे बढ़ रही हैं। मैं द्विपक्षीय संबंधों और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ घनिष्ठ संपर्क बनाए रखने के लिए इच्छुक हूं।

चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग और रूसी प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन ने भी नव वर्ष की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment