चीन और अमेरिका के बीच 24 से 27 अक्टूबर तक मलेशिया में व्यापार वार्ता

चीन और अमेरिका के बीच 24 से 27 अक्टूबर तक मलेशिया में व्यापार वार्ता

चीन और अमेरिका के बीच 24 से 27 अक्टूबर तक मलेशिया में व्यापार वार्ता

author-image
IANS
New Update
चीन और अमेरिका के बीच 24 से 27 अक्टूबर तक मलेशिया में व्यापार वार्ता

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने गुरुवार को संवाददाता के सवाल के जवाब में बताया कि दोनों पक्षों के सलाह-मशविरा के अनुसार चीनी उपप्रधान मंत्री हे लीफंग 24 से 27 अक्टूबर तक प्रतिनिधि मंडल लेकर मलेशिया में अमेरिकी पक्ष के साथ आर्थिक व व्यापारिक वार्ता करेंगे।

Advertisment

दोनों पक्ष इस साल में दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच फोन कॉल में संपन्न महत्वपूर्ण समानताओं के मुताबिक, चीन और अमेरिका के आर्थिक व व्यापारिक संबंधों में मौजूद मुख्य सवालों पर सलाह-मशविरा करेंगे।

उपप्रधान मंत्री हे लीफंग ने हाल ही में अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट और व्यापार प्रतिनिधि जैमिसन ग्रीर के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की। दोनों पक्ष यथाशीघ्र ही नए दौर की चीन-अमेरिका व्यापार वार्ता करने पर सहमत हुए।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment