लखनऊ, 25 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दारा सिंह ने अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश के चौहान समाज को बधाई दी।
उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि चौहान समाज ने उनके जन्मदिन को संकल्प दिवस के रूप में मनाने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने और उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार फिर से स्थापित करने का संकल्प दोहराया।
दारा सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश के कोने-कोने से आए चौहान समाज के लोगों ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया है। उन्होंने केंद्र सरकार के ऐतिहासिक फैसलों, खासकर गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में लिए गए निर्णयों की सराहना की। सिंह ने कहा कि चौहान समाज गांव-गांव जाकर लोगों में जागरूकता फैलाएगा और जातिगत जनगणना के लिए सही आंकड़े जुटाकर समाज की हर उपजाति की हिस्सेदारी और भागीदारी बढ़ाने का काम करेगा।
मंत्री ने जोर देकर कहा कि चौहान समाज अपनी पूरी ताकत और उत्साह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को विश्व गुरु बनाने के सपने को साकार करने में जुटेगा। उन्होंने कहा कि यह संकल्प न केवल चौहान समाज, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा का काम करेगा। उन्होंने इस मौके पर समाज के लोगों के प्रति आभार जताया और कहा कि उनका यह उत्साह देश को नई दिशा देगा।
दारा सिंह ने अपने जन्मदिन पर चौहान समाज के इस ऐतिहासिक फैसले को देशहित में लिया गया कदम बताया। उन्होंने समाज से अपील की कि वे एकजुट होकर मोदी सरकार के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं और उत्तर प्रदेश में भाजपा की मजबूत सरकार बनाने में योगदान दें।
--आईएएनएस
एसएचके/जीकेटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.