चंबा : पार्किंग रेट से ज्यादा शुल्क वसूली पर होगी सख्त कार्रवाई, एसडीएम का ऐलान

चंबा : पार्किंग रेट से ज्यादा शुल्क वसूली पर होगी सख्त कार्रवाई, एसडीएम का ऐलान

चंबा : पार्किंग रेट से ज्यादा शुल्क वसूली पर होगी सख्त कार्रवाई, एसडीएम का ऐलान

author-image
IANS
New Update
Himachal Pradesh

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

चंबा, 10 सितंबर (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला मुख्यालय में अब पार्किंग ठेकेदारों द्वारा तय रेट से ज्यादा शुल्क वसूलने पर प्रशासन सख्त रुख अपनाएगा।

Advertisment

एसडीएम प्रियांशु खाती ने बुधवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगर कोई पार्किंग मालिक या ठेकेदार निर्धारित दर से अधिक पैसे लेता पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पार्किंग सुविधा आम लोगों के लिए बनाई गई है, न कि उन पर अतिरिक्त बोझ डालने के लिए। इसलिए, सभी पार्किंग स्थानों पर तय दरें साफ-साफ लिखी जाएंगी, ताकि लोगों को कोई दिक्कत न हो। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर कोई ठेकेदार या मालिक निर्धारित रेट से ज्यादा शुल्क मांगे, तो तुरंत इसकी शिकायत प्रशासन से करें।

एसडीएम ने कहा कि पार्किंग व्यवस्था को पारदर्शी और सुचारू बनाने के लिए यह जरूरी है कि सभी नियमों का पालन हो। उन्होंने ठेकेदारों को चेतावनी दी कि नियम तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, यह कदम तब उठाया गया है, जब स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि कई पार्किंग स्थानों पर ठेकेदार मनमाने रेट वसूलते हैं। इससे खासकर दुकानदारों और वाहन चालकों को परेशानी हो रही थी।

प्रशासन की ओर से जल्द ही सभी पार्किंग स्थानों का निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद, जो भी गड़बड़ी पाई जाएगी, उस पर तुरंत कार्रवाई होगी।

स्थानीय लोगों ने फैसले का स्वागत किया है और कहा कि इससे उनकी परेशानी कम होगी। कई दुकानदारों ने बताया कि पहले उन्हें पार्किंग शुल्क को लेकर अक्सर बहस करनी पड़ती थी, लेकिन अब उम्मीद है कि स्थिति बेहतर होगी।

एसडीएम ने यह भी कहा कि लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा और इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जा सकता है। उनका मकसद है कि चंबा में पार्किंग व्यवस्था जनता के लिए सुविधाजनक और निष्पक्ष बने।

--आईएएनएस

एसएचके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment