/newsnation/media/media_files/thumbnails/202601053628844-609138.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 5 जनवरी (आईएएनएस)। नए साल की शुरुआत में अमेरिका ने एक संप्रभु संपन्न देश पर बेशर्मी से आक्रमण किया और किसी दूसरे देश के राष्ट्रपति को जबरन नियंत्रित किया। अमेरिका ने मनमाने ढंग से अंतर्राष्ट्रीय कानून और अंतर्राष्ट्रीय संबंध के मापदंड को तोड़ दिया। चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के अधीनस्थ सीजीटीएन ने वैश्विक नेटिजनों के बीच एक सर्वेक्षण किया।
सर्वेक्षण में शामिल 93 प्रतिशत नेटिजनों ने अमेरिका द्वारा वेनेजुएला की राष्ट्रीय प्रभुसत्ता के खुलेआम उल्लंघन की कड़ी निंदा की। वहीं, 91.7 फीसदी उत्तरदाताओं ने अमेरिका में राज्य आतंकवाद के फिर से उभरने पर चिंता जताई।
सर्वेक्षण में शामिल 92.8 प्रतिशत उत्तरदाताओं के विचार में वेनेजुएला में बल के प्रयोग की अमेरिका की कार्रवाई वेनेजुएला की प्रभुसत्ता और सुरक्षा का गंभीर उल्लंघन है। 89 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि वेनेजुएला के खिलाफ हमला अनुचित और अवैध है। 86.3 फीसदी उत्तरदाताओं ने अमेरिका से शीघ्र ही बिना शर्त वेनेजुएला के राष्ट्रपति को रिहा करने का आग्रह किया।
सर्वेक्षण में शामिल 94.3 प्रतिशत नेटिजनों का मानना है कि अमेरिका का असली मकसद तेल के संसाधनों को लूटना है। 86.6 फीसदी उत्तरदाताओं ने लैटिन अमेरिका और कैरिबियन के और ज्यादा देशों के संभवतः वेनेजुएला जैसी खतरनाक स्थिति का सामना करने की चिंता व्यक्त की।
बताया जाता है कि यह सर्वेक्षण सीजीटीएन के अंग्रेजी, स्पेनिश, फ्रेंच, अरबी और रूसी प्लेटफॉर्म पर जारी किया गया। 24 घंटों में 44,603 नेटिजनों ने इसमें भाग लिया।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us