/newsnation/media/media_files/thumbnails/202512263619959-830723.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। जापानी मंत्रिमंडल ने 26 दिसंबर को वर्ष 2026 वित्तीय वर्ष के प्रतिरक्षा बजट मसौदे की मंजूरी दी, जिसकी कुल रकम 90 खरब जापानी येन से अधिक है। अगर अगले साल की शुरूआत में जापानी संसद ने इस मसौदे की पुष्टि की, तो जापान का प्रतिरक्षा बजट फिर रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचेगा।
चाइना मीडिया ग्रुप के अधीन सीजीटीएन के एक वैश्विक सर्वे के परिणामों के मुताबिक 81.5 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि जापान की दक्षिणपंथी शक्ति सैन्यवाद की बहाली करने की कुचेष्टा कर रही है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को इसके प्रति अत्यंत सतर्क रहना चाहिए। 18 वर्ष से 44 वर्ष के उत्तरदाताओं में यह रुख अपनाने वाले लोगों का अनुपात 83 प्रतिशत से अधिक है।
इस सर्वे में 88 प्रतिशत लोगों का विचार है कि जापान के दक्षिणपंथी राजनीतिज्ञों का कई बार यासुकुनी मंदिर का दर्शन करना जापान के आक्रमणकारी इतिहास से इनकार करना और पीड़ित देशों की जनता के सामने चुनौती पेश करना है।
87.7 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने ऐतिहासिक मुद्दे पर जापान की खराब कार्रवाई की निंदा की। 89.4 प्रतिशत लोगों ने जापान सरकार से ऐतिहासिक मुद्दे पर सावधानी से बात और व्यवहार करने की उम्मीद जताई।
86.7 प्रतिशत लोगों का विचार है कि सिर्फ सही रूप से इतिहास पहचानने से ही जापान सामान्य देश के रूप में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में लौट सकेगा।
इस सर्वे में 78.6 प्रतिशत लोगों का विचार है कि जापान की सिलसिलेवार कार्रवाइयों ने शांति संविधान का गंभीर उल्लंघन किया है। 73.2 प्रतिशत लगों ने जापान में सैन्यवाद की बहाली पर चिंता व्यक्त की।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us