सीईसी के परिवार पर टिप्पणी को लेकर आईएएस एसोसिएशन की तीखी प्रतिक्रिया, कहा- निंदनीय है व्यक्तिगत हमला

सीईसी के परिवार पर टिप्पणी को लेकर आईएएस एसोसिएशन की तीखी प्रतिक्रिया, कहा- निंदनीय है व्यक्तिगत हमला

सीईसी के परिवार पर टिप्पणी को लेकर आईएएस एसोसिएशन की तीखी प्रतिक्रिया, कहा- निंदनीय है व्यक्तिगत हमला

author-image
IANS
New Update
सीईसी के परिवार पर टिप्पणी को लेकर भड़का आईएएस एसोसिएशन, व्यक्तिगत हमलों की निंदा की

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 22 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) एसोसिएशन ने शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त के परिवार के सदस्यों पर की जा रही टिप्पणियों को लेकर चिंता जताई। उन्होंने बयान जारी कर कहा कि इस तरह के हमले पूरी तरह से निंदनीय हैं।

Advertisment

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) एसोसिएशन ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, आईएएस एसोसिएशन इस बात पर चिंता व्यक्त करता है कि मुख्य चुनाव आयुक्त के परिवार के सदस्यों (जो स्वयं भी एक प्रतिष्ठित सिविल सेवक हैं) के विरुद्ध अनुचित आलोचना की गई है।

उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, आईएएस एसोसिएशन आधिकारिक कर्तव्यों के निर्वहन से असंबंधित ऐसे व्यक्तिगत हमलों की कड़ी निंदा करता है। हम लोक सेवा में गरिमा और निष्ठा के पक्षधर हैं।

इससे पहले, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष ने मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार की बेटी की योग्यता पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया था। बीएल संतोष ने कहा कि ये लोग अमानवीय और बेशर्म हैं जो सीईसी की बेटी पर सवाल उठा रहे हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, पहले उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी की योग्यता पर सवाल उठाकर उन पर हमला किया और अब वही गिद्ध मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की बेटी को निशाना बना रहे हैं। ये लोग अमानवीय और बेशर्म हैं।

इससे पहले, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी को सोशल मीडिया पर ट्रोल (2024 में) किया गया था। बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि ने 2019 में यूपीएससी परीक्षा दी थी। पिछले साल 2023 में उन्होंने ट्रेनिंग पूरी की। वह भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा (आईआरपीएस) अधिकारी हैं। लेकिन, सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि अंजलि एक आईएएस अधिकारी हैं।

यह मामला कोर्ट तक पहुंचा था, जिसके बाद दिल्ली उच्च न्यायालय ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला को बदनाम करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट को हटाने का निर्देश दिया था।

--आईएएनएस

एफएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment