कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित हुईं चीनी फिल्में

कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित हुईं चीनी फिल्में

author-image
IANS
New Update
कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित हुईं चीनी फिल्में

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 24 मई (आईएएनएस)। सन्स ऑफ द नियोन लाइट और गर्ल ऑन एज के बाद, चीनी फिल्म रेजरेक्शन का प्रीमियर स्थानीय समयानुसार 23 मई की तड़के 78वें कान फिल्म महोत्सव में हुआ। हाल के दिनों में, चीनी फिल्में कान फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित हुई हैं और उन्हें बहुत अच्छी समीक्षाएं मिली हैं।

रेजरेक्शन इस वर्ष कान फिल्म महोत्सव की मुख्य प्रतियोगिता इकाई के लिए चयनित एकमात्र चीनी भाषा की फिल्म है। यह फिल्म एक ऐसे राक्षस की कहानी कहती है, जो एक ऐसी दुनिया में रहता है, जहां मनुष्य अब सपने नहीं देखता, बल्कि दिनभर स्वप्न भ्रमों से ग्रस्त रहता है। केवल एक महिला ही उसके भ्रम को समझकर उसके सपनों में प्रवेश कर सकती है।

फिल्म देखने के बाद, फ्रांसीसी फिल्म समीक्षक गेरार्ड मैरियन ने इसकी प्रशंसा करते हुए इसे एक उत्कृष्ट फिल्म बताया। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि यह फिल्म ध्वनि, छवियों और सेटिंग्स के माध्यम से एक ब्रह्मांड प्रस्तुत करती है, जो लोगों को उसमें डुबो देती है, जो अन्य फिल्मी कृतियों में दुर्लभ है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment