कनाडा गैर अमेरिकी देशों के साथ दोगुना करेगा व्यापार, विदेश मंत्री अनिता आनंद का दावा

कनाडा गैर अमेरिकी देशों के साथ दोगुना करेगा व्यापार, विदेश मंत्री अनिता आनंद का दावा

कनाडा गैर अमेरिकी देशों के साथ दोगुना करेगा व्यापार, विदेश मंत्री अनिता आनंद का दावा

author-image
IANS
New Update
Free Photo, Four Indo-Canadian MPs inducted in Trudeau's new Cabinet,Anita Anand

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 26 नवंबर (आईएएनएस)। कनाडा की विदेश मंत्री अनिता आनंद ने अमेरिका के साथ व्यापार को लेकर बड़ा बयान दिया है। विदेश मंत्री ने दावा किया है कि कनाडा अगले 10 वर्षों में गैर-अमेरिकी देशों के साथ अपने व्यापार को दोगुना करेगा। इसके लिए कनाडा अपनी विदेश नीति में बदलाव कर रहा है।

Advertisment

अमेरिकी बिजनेस न्यूज चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कनाडा की विदेश मंत्री अनिता आनंद ने कहा, कनाडा का लक्ष्य 2035 तक गैर-अमेरिकी व्यापार को दोगुना करने का है। इसका मतलब है कि कनाडा अपने व्यापारिक संबंधों को अमेरिका के अलावा अन्य देशों के साथ बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। इसका उद्देश्य है कि कनाडा का व्यापारिक आदान-प्रदान बढ़े, जिससे आर्थिक विकास और रोजगार के अवसर बढ़ सकें।

अनिता आनंद ने कहा, वैश्विक व्यापार का माहौल पूरी तरह बदल गया है। इसलिए कनाडा के लिए विदेश नीति के मामले में अपना फोकस बदलना जरूरी है। अमेरिका भी अपने व्यापारिक संबंधों को बदल रहा है और इसके जवाब में हम अगले 10 सालों में यानी 2035 तक गैर-अमेरिकी व्यापार को दोगुना करने जा रहे हैं।

कनाडाई विदेश मंत्री ने आगे कहा कि इसलिए ऐसा करने के लिए हमें सप्लाई चेन करनी होगी। इसके साथ ही हमें अपने व्यापारिक साझेदार भी अलग-अलग करने होंगे। हमारे बहुपक्षीय एग्रीमेंट्स के तहत व्यापारिक संबंध हैं। हम उन ट्रेडिंग एग्रीमेंट्स के जरिए कनाडा और इन्वेस्टमेंट की क्षमता को बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। हम और नई साझेदारी पर काम कर रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर भारत-कनाडा के बीच आपसी रिश्तों को बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए भारतीय हाई कमिश्नर दिनेश के. पटनायक ने कनाडा के अल्बर्टा प्रांत की प्रीमियर डेनियल स्मिथ से मुलाकात की।

दोनों पक्षों ने ऊर्जा, व्यापार, खेती, तकनीक कोलेबोरेशन, रिसर्च और लोगों के बीच आपसी संबंधों जैसे आपसी साझेदारी के जरूरी एरिया पर चर्चा की। ओटावा में भारतीय हाई कमीशन ने पटनायक के हवाले से कहा, प्रीमियर डेनियल स्मिथ से मिलकर गर्व महसूस हुआ। हमारी आपसी साझेदारी के खास पहलुओं पर बहुत अच्छी चर्चा हुई। सही, संतुलित और आपसी फायदे वाले सहयोग के जरिए हमारे रिश्ते को और बेहतर बनाने की बहुत संभावना है।

मुलाकात के बाद डेनियल स्मिथ ने एक्स पर पोस्ट किया, अल्बर्टा के भारत के साथ गहरे और बढ़ते रिश्ते हैं और आज मुझे कनाडा में भारत के हाई कमिश्नर दिनेश के. पटनायक से मिलकर खुशी हुई, ताकि हम इस साझेदारी को अगले लेवल पर ले जा सकें। हमने भारत की सुरक्षित, भरोसेमंद ऊर्जा, उच्च स्तरीय खेती के प्रोडक्ट्स, साथ ही टेक्नोलॉजी में नए मौकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने में अल्बर्टा की भूमिका पर चर्चा की।

--आईएएनएस

केके/वीसी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment