कैलिफोर्निया में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.9 मापी गई तीव्रता

कैलिफोर्निया में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.9 मापी गई तीव्रता

कैलिफोर्निया में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.9 मापी गई तीव्रता

author-image
IANS
New Update
Two back-to-back tremors rock J&K

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। कैलिफोर्निया में 4.9 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। पहले भूकंप की तीव्रता का अनुमान 5.3 माना जा रहा था। हालांकि, अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, वहां के स्थानीय समयानुसार मंगलवार रात सुसानविले (लासेन काउंटी) के पास 4.9 तीव्रता का भूकंप आया।

Advertisment

भूकंप का केंद्र शहर से 9.9 मील दूर उत्तर-पूर्व में सुसानविले में 2.9 मील, यानी कि 4.7 किलोमीटर, की गहराई पर था, जो मंगलवार रात 9:49 बजे आया था। हालांकि, इसकी वजह से फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

पुलिस डिस्पैचर ट्रेसी मैटर्न ने इसे बस एक छोटी सी गड़गड़ाहट बताया। यह इलाका कैलिफोर्निया की बड़ी फॉल्ट लाइनों के पूर्व में है, लेकिन आसपास हैट क्रीक जैसे कुछ फॉल्ट भी हैं। भूकंप किस फॉल्ट की वजह से आया, यह तुरंत साफ नहीं हो पाया। इससे पहले रविवार दोपहर को, सुसानविले के उत्तर-पश्चिम में 4.7 की तीव्रता का एक छोटा भूकंप महसूस हुआ था।

अमेरिकी मीडिया के अनुसार पिछले महीने कैलिफोर्निया के इसी इलाके में 300 से ज्यादा भूकंप आए, जिससे वहां के लोगों में डर है कि जल्द ही कोई बड़ा भूकंप आ सकता है।

ईस्ट बे में सैन रेमन इस भूकंप की गतिविधि का केंद्र रहा है, जो सैन एंड्रियास फॉल्ट सिस्टम की एक एक्टिव ब्रांच, कैलावरस फॉल्ट के ऊपर है। कैलावरस फॉल्ट 6.7 तीव्रता का भूकंप ला सकता है, जिससे सैन फ्रांसिस्को बे एरिया के लाखों लोग प्रभावित होंगे। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) का अनुमान है कि 2043 तक ऐसा होने की 72 फीसदी संभावना है।

एक महीने से ज्यादा समय से, बे एरिया में लगातार भूकंप के झटकों को महसूस किया गया है। हालांकि, इनमें से किसी भी भूकंप के झटके ज्यादा तीव्र नहीं थे। कुछ लोगों को डर है कि लगातार भूकंप की गतिविधि कई कैलिफोर्नियावासियों के लिए बड़े भूकंप की चिंता का संकेत हो सकती है।

हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि कुछ बड़े भूकंपों से पहले हल्के झटके आते हैं, लेकिन वे चेतावनी देते हैं कि अकेले भूकंप के झटकों से शायद यह पता नहीं चलता कि अगला बड़ा भूकंप कब और कहां आएगा।

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे की सीस्मोलॉजिस्ट ऐनीमेरी बाल्टे ने कहा, बे एरिया में एक बड़ा भूकंप आने वाला है। हम अभी ठीक-ठीक नहीं कह सकते कि कब और कहां आएगा। इसलिए आपको इसके लिए तैयार रहना चाहिए।

--आईएएनएस

केके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment