व्हाट्सएप के चीफ बिजनेस ऑफिसर नीरज अरोड़ा ने इस्तीफा दिया

नीरज ने कहा है कि उन्हें अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने की जरूरत है. अरोड़ा फेसबुक द्वारा व्हाट्सएप के अधिग्रहण से पहले से 2011 से इससे जुड़े हुए थे.

नीरज ने कहा है कि उन्हें अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने की जरूरत है. अरोड़ा फेसबुक द्वारा व्हाट्सएप के अधिग्रहण से पहले से 2011 से इससे जुड़े हुए थे.

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
व्हाट्सएप के चीफ बिजनेस ऑफिसर नीरज अरोड़ा ने इस्तीफा दिया

नीरज अरोड़ा ने दिया इस्तीफा

व्हाइट्सएप के भारतीय मूल के चीफ बिजनेस ऑफिसर नीरज अरोड़ा ने इस्तीफा दे दिया है. नीरज ने कहा है कि उन्हें अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने की जरूरत है. अरोड़ा फेसबुक द्वारा व्हाट्सएप के अधिग्रहण से पहले से 2011 से इससे जुड़े हुए थे. इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के पूर्व छात्र अरोड़ा ने व्हाट्सएप के अधिग्रहण को पूरा करने में अहम भूमिका निभाई थी.

Advertisment

वह व्हाट्सएप से जुड़ने से पहले गूगल के साथ काम करते थे.

और पढ़ें- अब सस्‍ता पड़ेगा LPG Gas Cylinder, सरकार ने बदला पैसे लेने का तरीका

अरोड़ा ने मंगलवार को एक पोस्ट में कहा, "विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि मुझे यहां सात साल हो गए हैं. जैन कॉम और ब्रायन एक्टन मुझे यहां लेकर आए थे. यह बेहतरीन यात्रा रही. मैं जैन और ब्रायन का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने अपने कारोबारी सहायक के तौर पर इतने वर्षो तक मुझ पर विश्वास किया."

Source : IANS

chief business officer jan koum brian acton mark zuckerberg neeraj arora neeraj arora quits whatsapp Facebook WhatsApp
Advertisment