logo-image

आम आदमी को लग सकता है बड़ा झटका, टेलिकॉम कंपनियां अगली तिमाही में बढ़ा सकती हैं कॉल की दरें, जानिए क्या है वजह

शीर्ष न्यायालय के अक्टूबर 2019 के इस आदेश से कठिन दौर से गुजर रहीं दूरसंचार कंपनियों को बड़ी राहत मिली, हालांकि न्यायालय ने एजीआर की गणना में मुख्य व्यवसाय के अलावा हुई आय को भी शामिल करने के सरकार के रुख को बरकरार रखा.

Updated on: 23 Dec 2020, 01:50 PM

नई दिल्ली :

दूरसंचार क्षेत्र (Telecom Sector) के लिए वर्ष 2021 गतिविधियों से भरा होगा और अगली तिमाही में स्पेक्ट्रम नीलामी के साथ ही एजीआर बकाया चुकाने के कारण दूरसंचार कंपनियां टैरिफ में बढ़ोतरी कर सकती हैं. भारतीय दूरसंचार बाजार में एक समय करीब एक दर्जन परिचालक थे, लेकिन बीते वर्षों के दौरान गलाकाट प्रतियोगिता के चलते इनमें से कई प्रमुख नामों को कारोबार छोड़ना पड़ा. यह भी संभव था कि 2020 में सिर्फ दो कंपनियां ही बचतीं, लेकिन उच्चतम न्यायालय दूरसंचार कंपनियों द्वारा 1.47 लाख करोड़ रुपये के समायोजित सकल राजस्व (AGR) बकाए को 10 साल में चुकाने के लिए तैयार हो गया. 

यह भी पढ़ें: दिवाला कानून के तहत नए मामले लाने पर लगी रोक की अवधि तीन माह बढ़ी

शीर्ष न्यायालय के अक्टूबर 2019 के इस आदेश से कठिन दौर से गुजर रहीं दूरसंचार कंपनियों को बड़ी राहत मिली, हालांकि न्यायालय ने एजीआर की गणना में मुख्य व्यवसाय के अलावा हुई आय को भी शामिल करने के सरकार के रुख को बरकरार रखा. ऐसे में अगर कंपनियां अपने टैरिफ में बढ़ोतरी करती हैं, तो उनकी वित्तीय सेहत में सुधार होगा और बाजार पर नजर रखने वालों का मानना है कि इस स्थिति में 2021 उद्योग के लिए एक अच्छा साल हो सकता है. करीब 50,000 करोड़ रुपये के एजीआर बकाए का सामना कर रही वोडाफोन आइडिया ने कहा है कि उद्योग को दरों में बढ़ोतरी से रोकने का कोई कारण नहीं है, चर्चा चल रही है और इस संबंध में वह पहला कदम उठाने से कतराएगी नहीं. कंपनी ने हाल ही में पोस्टपेड टैरिफ बढ़ाने की शुरुआत की थी. 

यह भी पढ़ें: Tata Sons चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कोरोना वायरस को लेकर कही ये बड़ी बात

अगले एक या दो तिमाहियों में टैरिफ बढ़ोतरी की उम्मीद: इक्रा
रेटिंग एजेंसी इक्रा को उम्मीद है कि परिचालक अगले एक या दो तिमाहियों में टैरिफ बढ़ोतरी के अगले दौर में प्रवेश करेंगी. रिलायंस जियो द्वारा नए टैरिफ प्लान पेश करने के कुछ महीनों बाद ही वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने चुनिंदा सर्किलों में पोस्ट-पेड टैरिफ में बढ़ोतरी की थी. भारती एयरटेल, जिसने मुकेश अंबानी की जियो के हाथों बाजार में नंबर एक का स्थान खो दिया, ने संकेत दिया है कि हालांकि वह टैरिफ बढ़ोतरी शुरू करने नहीं जा रही है, लेकिन यदि दूसरे कीमतें बढ़ाते हैं, तो वह भी ऐसा करेगी. क्रेडिट सुइस के अनुसार जियो अधिक स्पेक्ट्रम हासिल कर सकती है, क्योंकि 35 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी और कहीं अधिक टैरिफ हिस्सेदारी के साथ वह अपनी नेटवर्क क्षमता को बढ़ाना चाहती है. 

यह भी पढ़ें: MCX पर सोने-चांदी में ट्रेडिंग से बंपर कमाई के लिए क्या बनाएं रणनीति, जानिए यहां

स्पेक्ट्रम के लिए बोली 30,000 करोड़ रुपये से 50,000 करोड़ रुपये के बीच संभव
माना जा रहा है कि आगामी नीलामी को सामान्य प्रतिक्रिया मिलेगी, और उद्योग के विशेषज्ञों का मानना है कि करीब 3.92 लाख करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम के लिए बोली 30,000 करोड़ रुपये से 50,000 करोड़ रुपये के बीच रह सकती है. आगामी नीलामी में 5जी सेवाओं का समर्थन करने वाले स्पेक्ट्रम बैंड शामिल नहीं हैं, जो आने वाले वक्त में एआई जैसी उभरती तकनीकी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.

यह भी पढ़ें: आम आदमी को महंगाई का झटका, रिकॉर्ड ऊंचाई पर खाद्य तेल के दाम

कोरोना वायरस महामारी के दौरान अर्थव्यवस्था के अधिकांश क्षेत्र थम गए थे और ऐसे में दूरसंचार सेवाओं के व्यापक प्रसार और सस्ते डेटा के चलते ही देश को लॉकडाउन से उबरने में मदद मिली. ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने बताया कि दूरसंचार क्षेत्र ने अर्थव्यवस्था को समर्थन देकर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई... इसने डिजिटल सेवाओं, कार्यालयों, वित्तीय सेवाओं और ई-कॉमर्स को मदद पहुंचाई, जिसने लॉकडाउन के दौरान जीवन की रफ्तार को बनाए रखा.