जानें भारत में कौन सा Mobile ब्रैंड़ है लोगों का सबसे पसंदीदा और किस नंबर पर है एप्पल

वहीं टॉप 20 ब्रैंड में भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो को इस लिस्ट में चौथा स्थान मिला है.

वहीं टॉप 20 ब्रैंड में भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो को इस लिस्ट में चौथा स्थान मिला है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
जानें भारत में कौन सा Mobile ब्रैंड़ है लोगों का सबसे पसंदीदा और किस नंबर पर है एप्पल

सैमसंग मोबाइल बना भारत का सबसे पसंदीदा ब्रैंड.

दक्षिण कोरियन मोबाइल फोन कंपनी सैमसंग मोबाइल भारत का सबसे पसंदीदा ब्रैंड है. वहीं टॉप 20 ब्रैंड में भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो को इस लिस्ट में चौथा स्थान मिला है. इसका खुलासा गुरूवार को TRA रिसर्च ने किया. सैमसंग मोबाइल यूजर्स को कई रेंज में स्मार्टफोन उपलब्ध कराता है. जिसमें 8000 से लेकर 75,000 रुपए तक के स्मार्टफोन शामिल हैं. हालांकि सैमसंग नोट 7 में आग लगने की शिकायतों के बाद  कंपनी को जरूर थोड़ा नकुसान उठाना पड़ा था लेकिन उसके बाद कंपनी उभर कर आई जहां प्रदर्शन में भी सुधार देखा गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- सैमसंग A7 में 3 और A9 में होंगे 4 बैक कैमरे, तीस हजार से कम कीमत में मिलेगा A7

वहीं रिलायंस जियो ने कहा कि, इंटरनेट की दुनिया में हंगामा मचाने वाले इस ब्रैंड ने अपनी पॉपुलेरिटी डेटा और कॉल के साथ बनाई. सैमसंग मोबाइल के बाद इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर टाटा मोटर्स रहा तो वहीं एप्पल को इस लिस्ट में तीसरा स्थान मिला. 5वां स्थान मारूती सुजुकी को मिला. TRA ने कहा कि उसने ये सर्वे 16 शहरों में किया.

Source : News Nation Bureau

Reliance Jio tra Samsung Mobile Apple mobile Indian Telecom Sector
Advertisment