logo-image

रिलायंस जियो (Reliance Jio) मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में पहले नंबर पर, जोड़े इतने ग्राहक

ट्राई द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी में मप्र-छग में रिलायंस जियो (Reliance Jio) पहले स्थान पर कायम है. जियो (Jio) ने इस दौरान 6.45 लाख ग्राहक जोड़े हैं.

Updated on: 12 May 2020, 10:41 AM

भोपाल:

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल के लिए टेलीकॉम ग्राहकों के आंकड़े जारी कर दिए हैं. ट्राई के जनवरी 2020 के आंकड़ों के मुताबिक मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में टेलीकॉम ग्राहकों की संख्या 7.46 करोड़ दर्ज की गई है. ट्राई द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी में मप्र-छग में रिलायंस जियो (Reliance Jio) पहले स्थान पर कायम है. जियो (Jio) ने इस दौरान 6.45 लाख ग्राहक जोड़े हैं. मप्र-छग में कंपनी के ग्राहकों की संख्या 2.88 करोड़ से बढ़कर 2.95 करोड़ हो गई है.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने-चांदी में आज खरीदारी से मिल सकता है मुनाफा, देखें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स

वोडाफोन आइडिया की संख्या घटी
मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में जियो के ग्राहक बढ़ने के पीछे इसके 4जी नेटवर्क की बड़े पैमाने पर पहुंच और किफायती प्लान प्रमुख कारण है. मप्र-छग में इस दौरान वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के ग्राहकों की संख्या 7.84 लाख घटी है. वोडाफोन आइडिया के ग्राहक 2.49 करोड़ से घटकर 2.41 करोड़ हो गए. ट्राई के मुताबिक जनवरी 2020 में एयरटेल के ग्राहक 1.29 लाख घटकर 1.46 करोड़ हो गए. बीएसएनएल (BSNL) के जनवरी में 63.15 लाख ग्राहक रहे. वहीं मध्यप्रदेश में कुल टेलीकॉम ग्राहकों की संख्या में 2.67 लाख की गिरावट देखने को मिली है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus (Covid-19): कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए सऊदी अरब ने उठाए ये ऐतिहासिक कदम, कई देशों को पीछे छोड़ दिया
 
ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के टेलीकॉम मार्केट में जियो 39.6 फीसदी के साथ पहले स्थान पर है. वहीं वोडाफोन आइडिया 32.4 फीसदी के साथ दूसरे, एयरटेल 19.6 फीसदी के साथ तीसरे और बीएसएनएल 8.5 फीसदी के साथ चौथे स्थान पर है. जनवरी 2020 के महीने में पूरे देश में कुल 115.6 करोड़ मोबाइल ग्राहक हैं. रिलायंस जियो के 37.6 करोड़ ग्राहक, वोडाफोन आइडिया के 32.9 करोड़ और एयरटेल के 32.8 करोड़ और बीएसएनएल के 11.9 करोड़ ग्राहक हैं.