रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने समय से पहले किया स्पेक्ट्रम का भुगतान

Reliance Jio News: दूरसंचार कंपनियों के लिए, दिसंबर 2021 में दूरसंचार विभाग ने एक पैकेज की घोषणा की थी, जिसमें भुगतान की शर्तों को लचीला किया गया था.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (Reliance Jio)

रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (Reliance Jio)( Photo Credit : IANS)

रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (Reliance Jio) ने दूरसंचार विभाग को 30,791 करोड़ रुपये  का भुगतान किया है. जियो ने नीलामी में प्राप्त स्पेक्ट्रम की संपूर्ण देनदारियों को समय से पहले ही चुका दिया है. वर्ष 2014, 2015, 2016 में जियो ने स्पेक्ट्रम हासिल किया था साथ ही 2021 में भारती एयरटेल लिमिटेड (Bharti Airtel) से भी जियो ने स्पेक्ट्रम खरीदा था. कंपनी ने इन सभी देनदारियों का भुगतान कर दिया है। कंपनी ने इन नीलामियों और सौदों में 585.3 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम का अधिग्रहण किया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन में तनाव से महंगे हो सकते हैं सोना-चांदी, देखें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स

दूरसंचार कंपनियों के लिए, दिसंबर 2021 में दूरसंचार विभाग ने एक पैकेज की घोषणा की थी, जिसमें भुगतान की शर्तों को लचीला किया गया था. परंतु जियो ने वर्ष 2016 में प्राप्त स्पेक्ट्रम से संबंधित भुगतान की पहली किस्त अक्टूबर 2021 में ही चुका दी थी। वर्ष 2014 और 2015 में नीलामी में प्राप्त स्पेक्ट्रम की संपूर्ण डेफर्ड देनदारियों के साथ-साथ ट्रेडिंग के माध्यम से प्राप्त स्पेक्ट्रम की देनदारियों को जियो ने जनवरी 2022 में समय पूर्व भुगता दिया है.

यह भी पढ़ें: Tax फ्री FD की अवधि को 5 साल से घटाकर 3 साल करने का सुझाव

ये देनदारियां वित्त वर्ष 2022-23 से 2034-2035 तक वार्षिक किश्तों में देय थीं और ब्याज दर 9.30 फीसदी से 10 फीसदी प्रति वर्ष के बीच थी. कंपनी का अनुमान है कि समय से पहले भुगतान करने से केवल ब्याज पर ही सालाना 1200 करोड़ रूपये की बचत होगी.

HIGHLIGHTS

  • मार्च 2021 से पहले नीलामी में हासिल किए गए स्पेक्ट्रम पर देनदारियों का निपटान 
  • रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड ने वर्ष 2034-35 तक की देनदारियों का भुगतान किया 
Reliance Jio Jio रिलायंस जियो
      
Advertisment