Reliance Jio अब उठाएगा आपकी TV और सिनेमा का सारा खर्च, मुकेश अंबानी दे रहे हैं ये चमत्कारी ऑफर

TelecomTalk की रिपोर्ट के मुताबिक जियो टीवी पर दिए जाने वाले 626 लाइव टीवी चैनल में एंटरटेनमेंट, समाचार, भक्ति, बिजनेस, इंफोटेनमेंट, लाइफस्टाइल जैसे चैनल शामिल होंगे.

TelecomTalk की रिपोर्ट के मुताबिक जियो टीवी पर दिए जाने वाले 626 लाइव टीवी चैनल में एंटरटेनमेंट, समाचार, भक्ति, बिजनेस, इंफोटेनमेंट, लाइफस्टाइल जैसे चैनल शामिल होंगे.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
Reliance Jio अब उठाएगा आपकी TV और सिनेमा का सारा खर्च, मुकेश अंबानी दे रहे हैं ये चमत्कारी ऑफर

प्रतीकात्मक तस्वीर

रिलायंस जियो (Reliance Jio) के ग्राहक अब सभी ऐप को मुफ्त में इस्तेमाल कर सकेंगे. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की टेलीकॉम कंपनी सभी ग्राहकों के लिए जबरदस्त ऑफर लेकर आई है. ऑफर के तहत जियो यू़जर्स जियो टीवी (JioTV), जियो सिनेमा (JioCinema) जैसे तमाम ऐप्स के मुफ्त में मजे लूट सकते हैं.

Advertisment

रिलायंस जियो के ये सभी ऐप्स दिन-प्रतिदिन काफी लोकप्रिय होते जा रहे हैं. जियो के इन ऐप्स के चर्चित होने के पीछे सबसे बड़ी वजह कंपनी का हाई स्पीड डेटा है, जिसकी मदद से जियो यूजर्स बिना किसी दिक्कत के जियो ऐप्स पर फिल्म और टीवी चैनल देख रहे हैं. ऑफर्स के इस मौसम में जियो ने अपने यूजर्स के लिए एक और ऑफर की घोषणा कर दी है, जिसके तहत ग्राहक सभी 626 टीवी चैनल लाइव देख सकेंगे.

TelecomTalk की रिपोर्ट के मुताबिक जियो टीवी पर दिए जाने वाले 626 लाइव टीवी चैनल में एंटरटेनमेंट, समाचार, भक्ति, बिजनेस, इंफोटेनमेंट, लाइफस्टाइल जैसे चैनल शामिल होंगे. 626 चैनल में 197 समाचार चैनल, 123 एंटरटेनमेंट चैनल, 54 धार्मिक चैनल, 49 शैक्षिक चैनल, 35 इंफोटेनमेंट चैनल, बच्चों के लिए 27 चैनल, 8 बिजनेस चैनल और लाइफस्टाइल चैनल शामिल होंगे.

Source : News Nation Bureau

Reliance Jio Jio Plans Jio jio offers jiotv jiocinema
      
Advertisment