Advertisment

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 82 लाख नए ग्राहक जोड़े, वोडाफोन और एयरटेल को लगा झटका

जियो (Reliance Jio) के मुकाबले एयरटेल ने 29,883 और वोडाफोन आइडिया ने 41 लाख से अधिक ग्राहक खो दिए हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 82 लाख नए ग्राहक जोड़े, वोडाफोन और एयरटेल को लगा झटका

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) - फाइल फोटो

Advertisment

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने जून में 82 लाख नए यूजर्स को जोड़ने के साथ ही मोबाइल ग्राहकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की है, जबकि इस अवधि में एयरटेल ने 29,883 और वोडाफोन आइडिया ने 41 लाख से अधिक ग्राहक खो दिए हैं. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. ट्राई के मासिक ग्राहकी आंकड़ों के मुताबिक, जियो के अलावा बीएसएनएल ही इकलौती ऑपरेटर रही, जिसने जून में नए ग्राहक जोड़े. सरकारी ऑपरेटर ने जून में 2.66 लाख नए ग्राहक जोड़े.

यह भी पढ़ें: Rupee Open Today 20 Aug: भारतीय रुपये में क्यों आई गिरावट, 8 पैसे गिरकर खुला भाव

जियो के मौजूदा ग्राहक है 33.4 करोड़
जियो (Jio) के अब कुल 33.4 करोड़ ग्राहक हैं. अब दूरसंचार कंपनियां कमाई बढ़ाने के लिए कम कीमत वाले पैक बंद कर रही हैं, जिससे मई में, एयरटेल ने 15 लाख ग्राहक खोए थे और वोडाफोन आइडिया ने 57 लाख ग्राहक खोए थे. आंकड़ों के मुताबिक, 30 जून तक वोडाफोन आइडिया की बाजार हिस्सेदारी 32.90 फीसदी रही, जबकि रिलायंस जियो की 28.42 फीसदी और एयरटेल की 27.42 फीसदी रही. बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी 9.98 फीसदी है.

यह भी पढ़ें: Gold Price Today 20 Aug: आज लुढ़क सकते हैं सोना-चांदी, जानें बेहतरीन ट्रेडिंग टिप्स

मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) के जून 2019 में कुल 43.4 लाख आवेदन मिले हैं. वोडाफोन ने इस दौरान राजस्व बढ़ाने के लिए नया मासिक न्यूनतम रिचार्ज प्लान 45 रुपये पेश किया, जो पूरे देश भर में लागू है. साथ ही कंपनी कमाई बढ़ाने के लिए कम मूल्य वाले वाउचर्स को हटा रही है. वहीं, मई 2019 में वायरलाइन के ग्राहकों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई और यह 2.11 करोड़ रही. देश में वायरलेस ग्राहकों (जीएसएम, सीडीएमए और एलटीई) की कुल संख्या जून 2019 में 116.54 करोड़ पहुंच गई है, जबकि मई 2019 में यह 116.18 करोड़ थी.

Jio Customers Jio New Delhi Reliance Jio Vodafone Idea Airtel
Advertisment
Advertisment
Advertisment