रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने कमाई में बनाया नया कीर्तिमान, रेवेन्यू मार्केट शेयर में एयरटेल को पछाड़ा

जनवरी-मार्च की तिमाही में जियो (Jio) रेवेन्यू मार्केट शेयर (RMS) के लिहाज से भारती एयरटेल (Bharti Airtel) को पछाड़ते हुए देश की दूसरी बड़ी टेलिकॉम कंपनी बन गई है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने कमाई में बनाया नया कीर्तिमान, रेवेन्यू मार्केट शेयर में एयरटेल को पछाड़ा

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) - फाइल फोटो

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) की टेलिकॉम इंडस्ट्री में रुतबा बरकरार है. दरअसल, जनवरी-मार्च की तिमाही में जियो रेवेन्यू मार्केट शेयर (RMS) के लिहाज से भारती एयरटेल (Bharti Airtel) को पछाड़ते हुए देश की दूसरी बड़ी टेलिकॉम कंपनी बन गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price 14 June: ग्राहकों के लिए खुशखबरी, 2 दिन में दिल्ली में 25 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल

गौरतलब है कि वोडाफोन आयडिया (Vodafone-Idea) का Revenue Market Share पिछली 10 तिमाही में पहली बार बढ़ा है. वोडाफोन आयडिया रेवेन्यू मार्केट शेयरिंग में अभी भी पहले पायदान पर काबिज है.

यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी सरकार के इस फैसले से 3.6 करोड़ कर्मचारियों को होगा बड़ा फायदा

जनवरी-मार्च में जियो का RMS 1.82 फीसदी बढ़ा
जनवरी-मार्च की तिमाही में जियो (R Jio) का रेवेन्यू मार्केट शेयर 1.82 फीसदी की बढ़त के साथ 31.7 फीसदी हो गया है. एयरटेल के मार्केट शेयर में 2.85 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि वोडाफोन आयडिया का रेवेन्यू मार्केट शेयर 0.57 फीसदी बढ़कर 32.2 फीसदी हो गया है.

यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 94 लाख नए ग्राहकों को जोड़ा, Vodafone-Idea, Airtel के कस्टमर घटे

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की कंपनी रिलायंस जियो (Jio) ने देश के 21 सर्किल में अच्छी ग्रोथ हासिल की है. जियो कैटिगरी A, B और C सर्किल में मार्केट लीडर बना हुआ है. इसके विपरीत वोडाफोन आयडिया मेट्रो में शीर्ष पर है. रिलायंस जियो का Adjusted Gross Revenue (AGR) 4 फीसदी बढ़कर 9,986 करोड़ रुपये हो गया है.

HIGHLIGHTS

  • जनवरी-मार्च की तिमाही में जियो रेवेन्यू मार्केट शेयर (RMS) के लिहाज से दूसरी नबंर पर पहुंची
  • भारती एयरटेल (Bharti Airtel) को पछाड़ते हुए देश की दूसरी बड़ी टेलिकॉम कंपनी बन गई है जियो
  • जनवरी-मार्च की तिमाही में जियो का रेवेन्यू मार्केट शेयर 1.82 फीसदी बढ़कर 31.7 फीसदी हो गया है
latest-news Reliance Industries business news in hindi Business News Jio Mukesh Ambani Vodafone Idea Trai R Jio headlines Reliance Jio telecom Revenue Market Share Bharti Airtel
      
Advertisment