logo-image

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने जोड़े 7.56 लाख मोबाइल ग्राहक, जियो पहले स्थान पर कायम

ट्राई की रिपोर्ट मुताबिक मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने नवंबर 2020 में 4.16 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं. अब जियो के 3.28 करोड़ ग्राहक हैं.

Updated on: 30 Jan 2021, 10:55 AM

नई दिल्ली :

टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल के लिए मोबाइल ग्राहकों के आंकड़े जारी कर दिए हैं. नवंबर 2020 के महीने में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ ने पूरे देश के सभी सर्किलों में सबसे ज्यादा 7.56 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े हैं. रिलायंस जियो (Reliance Jio) पहले स्थान पर कायम है. नवंबर 2020 के महीने में मप्र-छग में मोबाइल ग्राहकों की ग्रोथ 1 फीसदी रही. 

यह भी पढ़ें: कोरोना की मार से उबरने में कृषि का सहारा, 3.4 फीसदी रही वृद्धि दर

मोबाइल ग्राहक 7.59 करोड़ से बढ़कर 7.67 करोड़
ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक ये पूरे देश में सबसे ज्यादा है. सर्किल में मोबाइल ग्राहक 7.59 करोड़ से बढ़कर 7.67 करोड़ हो गए हैं. नवंबर के महीने में सभी टेलीकॉम कंपनियां ग्राहक जोड़ने में कामयाब रही. ट्राई की रिपोर्ट मुताबिक मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में रिलायंस जियो ने नवंबर 2020 में 4.16 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं. अब जियो के 3.28 करोड़ ग्राहक हैं. मध्यप्रदेश में जियो पहले स्थान पर रहने के पीछे कंपनी के बेहतरीन 4जी नेटवर्क की पूरे सर्किल में पहुंच और किफायती प्लान प्रमुख कारण है.

यह भी पढ़ें: 'वन नेशन वन एमएसपी' से सुधरेगी देशभर के किसानों की आर्थिक सेहत!
 
रिपोर्ट के मुताबिक भारती एयरटेल के ग्राहक 2.58 लाख बढ़कर 1.44 करोड़ हो गए हैं। वहीं वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या 66706 बढ़कर 2.3 करोड़ हो गई है. सरकारी कंपनी बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या 14454 बढ़कर 63.1 लाख हो गई. नवंबर 2020 में पूरे देश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 115.5 करोड़ रही. पूरे देश में रिलायंस जियो के 40.8 करोड़ ग्राहक, एयरटेल के 33.4 करोड़, वोडाफोन आइडिया के 28.9 करोड़ और बीएसएनल के 11.8 करोड़ ग्राहक हैं.