logo-image

4G के मुकाबले 5G दस गुना फास्ट, PM Modi ने किया इंटरनेट सर्विस का आगाज

PM Modi launches 5G services at 6th India Mobile Congress: पीएम मोदी ने  फास्टेस्ट इंटरनेट सेवा 5G को लॉन्च कर दिया है.

Updated on: 01 Oct 2022, 11:56 AM

highlights

  • 6 वें इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 कार्यक्रम में 5जी सेवा लॉन्च
  • 5जी को लॉन्च करने दिल्ली स्थित प्रगति मैदान पहुंचे पीएम मोदी
  • 5G इंटरनेट सेवा 4G इंटरनेट सेवा के मुकाबले 10 गुना फास्ट होगी 

नई दिल्ली:

PM Modi launches 5G services at 6th India Mobile Congress: देश भर में करोड़ों लोगों को आज के दिन का बेसब्री से इंतजार था, वहीं अब इंतजार पूरा हुआ. पीएम मोदी ने  फास्टेस्ट इंटरनेट सेवा 5G को लॉन्च कर दिया है. प्रगति मैदान में आज 6 वें इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 कार्यक्रम (6th India Mobile Congress) के मंच से प्रधानमंत्री मोदी ने 5G सेवाओं को लॉन्च कर दिया है. दरअसल  हाल ही में नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन (National Broadband Mission) ने देश में 5जी सेवाओं (5G internet services) के लॉन्च की जानकारी दी थी. जानकारी मिली थी  कि 1 अक्टूबर को प्रगति मैदान में  डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम्युनिकेशंस (The Department of Telecom) और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Cellular Operators Association of India) द्वारा आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस  (India Mobile Congress) फॉरम में 5 जी सेवाओं (5G internet services) को लॉन्च किया जाएगा. 

शुरुआती फेज़ में इन शहरों को मिल रही सौगात
बता दें कुछ समय पहले टेलीकॉम डिपार्टमेंट (The Department of Telecom) ने जानकारी दी थी कि पहले फेज में देश के कुछ प्रमुख शहरों को ही 5G इंटरनेट सेवा की सौगात मिलेगी. इन प्रमुख शहरों में अहमदाबाद, बेंगलुरू, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कॉलकाता, लखनऊ, मुंबई और पूणे का नाम सामने आया था.

ये भी पढ़ेंः घट रहा Crude Oil का भाव, जारी हुई Petrol- Diesel रेट्स पर नई अपडेट

टेलीकॉम की दुनिया में 5G क्यूं है खास
अब तक इंटरनेट की फास्टेस्ट स्पीड 4G होती थी लेकिन 5G के बाद इंटरनेट की फास्टेस्ट स्पीड  5G होगी.  5G स्पीड इतनी फास्ट होगी कि महज कुछ सेकंडों में हाई क्वालिटी फोटो, वीडियो और डॉक्युमेंट को आसानी से डाउनलॉड किया जा सकेगा. रिपोर्ट्स का दावा है कि 5जी सर्विस 4जी सर्विस के मुकाबले 10 गुना तेज़ स्पीड से काम करेगी. इसके अलावा नई इंटरनेट सर्विस 1 स्क्वायर किलोमीट में 1 लाख कम्युनिकेशन डिवाइस को जल्दी सपोर्ट करने से लैस होगी. 5G इंटरनेट सेवा तमाम एजुकेशनल एप्लीकेशंस को बेहतर बनाने में भी एक बड़ी रिवॉल्युशन साबित होगी.