JIO ने साल 2018 में बदल दिया इंटरनेट का नजरिया, इंटरनेट यूजर्स ने बना डाला ये रिकॉर्ड

ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक 56 करोड़ में से 54 करोड़ यूजर्स मोबाइल फोन पर इंटरनेट चला रहे हैं, जबकि बाकी के 2 करोड़ लोग ब्रॉडबैन्ड इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं.

ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक 56 करोड़ में से 54 करोड़ यूजर्स मोबाइल फोन पर इंटरनेट चला रहे हैं, जबकि बाकी के 2 करोड़ लोग ब्रॉडबैन्ड इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
JIO ने साल 2018 में बदल दिया इंटरनेट का नजरिया, इंटरनेट यूजर्स ने बना डाला ये रिकॉर्ड

reliance jio

ट्राई (Telecom Regulatory Authority of India) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सितंबर 2018 तक भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या ने 56 करोड़ के आंकड़े को छू लिया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इंटरनेट यूजर्स की संख्या में इस साल 65 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. केंद्र की सत्ता संभालने के बाद साल 2015 में मोदी सरकार ने देश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या को 50 करोड़ के पार करने का लक्ष्य बनाया था, जिसे हासिल कर लिया गया है.

Advertisment

ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक 56 करोड़ में से 54 करोड़ यूजर्स मोबाइल फोन पर इंटरनेट चला रहे हैं, जबकि बाकी के 2 करोड़ लोग ब्रॉडबैन्ड इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके अलावा 56 करोड़ यूजर्स का 64 फीसदी (36 करोड़) हिस्सा शहरों में है, तो वहीं 36 फीसदी (19.4 करोड़) यूजर्स ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहा है.

देश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़ाने में सबसे बड़ा योगदान मुकेश अंबानी की Reliance JIO का रहा. आंकड़ों के मुताबिक भारत में सितंबर 2018 तक ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स में 5 कंपनियों का कुल मार्केट शेयर 97.86 फीसदी रहा, जिनमें से 25.22 करोड़ सब्सक्राइबर्स सिर्फ Reliance JIO के ही हैं. जबकि Airtel के 9.92 करोड़, Vodafone के 5.18 करोड़, Idea के 4.79 करोड़, BSNL के 2.01 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं.

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Modi Government Mukesh Ambani Reliance Jio Trai Jio Airtel Vodafone
Advertisment