रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए JIO का बंपर धमाका, अब मुफ्त में होगा ट्रेन का ये सारा काम

ऐप के जरिए आप ट्रेन की लोकेशन, खाना ऑर्डर, पीएनआर में होने वाले बदलाव जैसी कई सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए JIO का बंपर धमाका, अब मुफ्त में होगा ट्रेन का ये सारा काम

भारतीय रेल

भारत को डिजिटल (Digital India) रूप से शक्तिशाली बनाने की दिशा में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस जियो (Reliance Jio) लगातार कदम बढ़ा रहा है. रिलायंस जियो (Jio) ग्राहकों को जबरदस्त सेवा देने के लिए एक नया ऐप लेकर आया है. जियो फोन का इस्तेमाल करने वाले सभी ग्राहक पहली बार आईआरसीटीसी (IRCTC) के जरिए जियोरेल (JioRail) ऐप पर टिकट बुक कर सकेंगे. इस ऐप (JioRail App) के जरिए जियो फोन (JioPhone) यूजर्स ट्रेन की टिकट बुक करने के साथ-साथ कैंसल भी कर सकेंगे.

Advertisment

ये भी पढ़ें- हेमा मालिनी के गाल पर लालू के बोल, रेप पर मुलायम की टिप्पणी.. पढ़ें महिलाओं पर दिए गए 5 सबसे आपत्तिजनक बयान

सिर्फ इतना ही नहीं इस ऐप के जरिए लोग पीएनआर स्टेटस, ट्रेन का समय, ट्रेन की सभी मूलभूत जानकारियां, ट्रेन रूट, सीटों की उपलब्धता के साथ-साथ कई तरह की सुविधा प्राप्त किया जा सकेगा. इसके अलावा ऐप के जरिए आप ट्रेन की लोकेशन, खाना ऑर्डर, पीएनआर में होने वाले बदलाव जैसी कई सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं. जबकि वर्तमान में हमें ऐसी सुविधाओं के लिए काफी पैसे खर्च करने होते हैं.

ये भी पढ़ें- देश का एक ऐसा गांव जहां किसी भी घर में नहीं हैं दरवाजे, वजह जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

ऐप पर टिकट बुक और कैंसल करना बेहद आसान होगा. ऐप पर होने वाली सभी ट्रांसेक्शन डेबिट, क्रेडिट, ई-वॉलेट के जरिए की जा सकेंगी. जियोरेल ऐप को जियो ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. जियोरेल ऐप की सबसे खास बात ये है कि इसके जरिए आप ट्रेन के समय से एक मिनट पहले भी तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे. जियो ने ये ऐप जियोफोन और जियोफोन 2 के उपभोक्ताओं के लिए लॉन्च किया है.

Source : News Nation Bureau

Mukesh Ambani Reliance jio rail app IRCTC Reliance Jio jio rail Jio Phone
      
Advertisment