Jio यूजर्स के लिए नया ऑफर ले आए अंबानी, इतने के रीचार्ज पर एक साल के लिए सब कुछ फ्री

Jio के इस लंबी अवधि (Long Term) वाले रीचार्ज में आपको एक साल तक कोई रीचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Jio के इस लंबी अवधि (Long Term) वाले रीचार्ज में आपको एक साल तक कोई रीचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
Jio यूजर्स के लिए नया ऑफर ले आए अंबानी, इतने के रीचार्ज पर एक साल के लिए सब कुछ फ्री

प्रतीकात्मक तस्वीर

एशिया के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने ग्राहकों के लिए एक बार फिर से एक शानदार ऑफर लेकर आ गई है. कंपनी का ये ऑफर खास तौर पर उन लोगों के लिए है, जो बार-बार रीचार्ज करने की झंझट नहीं रखना चाहते हैं. इसके साथ ही बाकी हर महीने या हर तीसरे महीने रीचार्ज कराने वाले ग्राहक भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisment

Jio के इस लंबी अवधि (Long Term) वाले रीचार्ज में आपको एक साल तक कोई रीचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस Long Term प्लान की कीमत 1699 रुपये है. इस प्लान में Jio अपने ग्राहकों को एक साल की वैलिडिटी दे रहा है. प्लान के तहत जियो यूजर्स साल के पूरे 365 दिनों तक रोजाना अनलिमिटेड कॉल, 1.5 GB डेटा और 100 SMS फ्री मिलेंगे.

यदि आप जियो का सेम प्लान तीन महीने के लिए लेते हैं तो आपको 449 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. इस हिसाब से आपके एक साल का रीचार्ज अमाउंट 1796 रुपये पड़ जाता है. ऐसे में एक साल का रीचार्ज करने पर आपको 97 रुपये की बचत भी होगी और साथ ही बार-बार रीचार्ज कराने की झंझट से भी आजादी मिल जाएगी.

प्लान के साथ आपको एक साल के लिए कंपनी की दूसरी सेवाएं जैसे JioTV, JioCinema, JioSaavn का भी मुफ्त में लाभ उठा सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

Mukesh Ambani Reliance Jio Jio Plans Jio jio offers
      
Advertisment