logo-image

ध्यान दें : बढ़ सकती है मोबाइल कॉलिंग की दरें, TRAI करेगा आज बैठक

जानकारों की मानें तो अगर इसकी समीक्षा होती है तो मोबाइल ग्राहकों की जेब पर असर पड़ सकता है.

Updated on: 15 Nov 2019, 05:37 PM

New Delhi:

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) आज IUC की समीक्षा को लेकर सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक करेगा. जानकारों की मानें तो अगर इसकी समीक्षा होती है तो मोबाइल ग्राहकों की जेब पर असर पड़ सकता है. इससे पहले ट्राई ने 1 जनवरी 2020 से IUC को पूरी तरह खत्म करने की गाइडलाइंस जारी की थी. बताया जा रहा है कि आज सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ TRAI बैठक करेगा जिसमें इंटरकनेक्ट यूजेस चार्जेज की समीक्षा होगी. ये वह चार्ज होता है जो 1 ऑपरेटर दूसरी टेलीकॉम कंपनी को देता है यानी दूसरी कंपनी के नेटवर्क का इस्तेमाल करने का चार्ज लगता है. फिलहाल ये इंटरकनेक्ट यूजेज चार्ज चार्ज 6 पैसा है.

यह भी पढ़ें- जब नासा के कंप्यूटरों ने काम करना कर दिया था बंद, तब बिहार के इस लाल ने रचा था इतिहास

बता दें कि 1 जनवरी से ये चार्ज पूरी तरह से खत्म होना था. ट्राई ने 18 सितंबर को कंस्लटेशन पेपर जारी किया था और सभी पक्षों से इस पर राय मांगी गई थी. इसके बाद ट्राई आज सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक कर रहा है और नवंबर अंत तक ट्राई इस पर रेगुलेशन जारी कर सकता है.