मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance Jio का नया ऑफर, मिलेंगे Ajio के कूपन

जियो (jio) ग्राहक रिचार्ज करने पर ये सभी लाभों का लाभ उठा सकते हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Jio के यूजर्स को मुकेश अंबानी ने दिया बड़ा तोहफा, अब घर बैठे देखें First Day First Show

मुकेश अंबानी (फाइल फोटो)

मुकेश अंबानी (Mukesh ambani) की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ( Reliance jio ) एक बार फिर एक नया ऑफर बाजार में लेकर आई है. अब आप अजियो और जियो के साथ घर बैठे शॉपिंग कर सकते हैं. दरअसल आप जियो के 198 और 399 के रिचार्ज पर AJIO.COM से मनचाही शौपिंग कर सकते हैं. जियो (jio) ग्राहक रिचार्ज करने पर ये सभी लाभों का लाभ उठा सकते हैं.

Advertisment

198 के रिचार्ज पर ग्राहकों को 198 रुपए के एजियो ( AJIO ) के कूपन मिलेंगे जिन्हें 5 बार (हर महीने में एक बार) इस्तेमाल किया जा सकता है. कूपन को 999 रुपए के न्यूनतम कार्ट मूल्य पर इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही 399 के रिचार्ज प्लान पर ग्राहक को 399 रुपए के ही कूपन प्राप्त होंगे जिन्हें कुल 5 बार और महीने में एक बार इस्तेमाल में किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें- Dell India ने 14 इंच का टू-इन-वन लैपटॉप किया लांच, कीमत इतने से शुरू

इस कूपन को 1399 रुपए के न्यूनतम कार्ट मूल्य पर इस्तेमाल किया जा सकेगा. यह AJIO डिस्काउंट कूपन AJIO.com पर मौजूद होंगे. ऑफर नए जियो (Jio) सब्सक्राइबर्स और मौजूदा सब्सक्राइबर्स के लिए होगा.

Source : News Nation Bureau

AJIO Jio Mukesh Ambani R Jio Reliance Jio
      
Advertisment