/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/04/jio-savaan-25.jpg)
Reliance Jio Offer free Music Streaming (फाइल फोटो)
रिलायंस जियो (Reliance Jio) की तरफ से एक और ऑफर सामने आया है. इसके तहत लोग 90 दिनों तक म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Saavn से गाने फ्री में सुन सकेंगे. रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने इस कंपनी का अधिग्रहण कर लिया है. इस बात की आज पुष्टि रिलायंस Jio के डायरेक्टर आकाश अंबानी ने की. रिलायंस जियो (Reliance Jio) सभी ऐप स्टोर पर JioSaavn के नाम से ऐप उपलब्ध कराएगी. जिसके माध्यम से लोग अगले 90 दिनों तक फ्री में इस साइट के गाने सुन सकेंगे.
Want to binge on movies, stream songs on the go and play games without any hassle? It’s time you get yourself a 4G smartphone! Buy one on Quikr, subscribe to Jio and get ₹2200 cashback. #Quikr#QuikrPhones#Jiohttps://t.co/9v9W6VhzTV@reliancejiohttps://t.co/9v9W6VhzTVpic.twitter.com/NjnrogJ6K3
— Quikr (@Quikr) November 6, 2018
और पढ़ें : Reliance Jio का फिर धमाका, इस बार Smart Phone लेने पर भारी कैशबैक
JioSaavn ऐप करना होगा डाउनलोड
इस अधिग्रहण के पूरा होने के बाद सावन (Saavn) आईओएस (IOS) ऐप पर JioSaavn के नाम से रिब्रांड हो गया है. विलय के साथ ही सावन (Saavn) का नाम और आइकन भी रिब्रांडेड हो गया है. ऐपल ऐप स्टोर पर, सावन ऐप को नए जियोसावन ऐप (JioSaavn) के साथ बदले जाने के बाद भी Jio म्यूजिक एक स्टैंडअलोन ऐप के रूप में बना हुआ है. ऐसी जानकारी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने दी है.
Source : News Nation Bureau