जानें कौन सी हैं वो दो मोबाइल कंपनियां जिनका भारतीय बाजार में है 50 फीसदी हिस्सा

अंतर्राष्ट्रीय डेटा कार्पोरेशन (आईडीसी) के नवीनतम आंकड़ों से यह जानकारी मिली.

अंतर्राष्ट्रीय डेटा कार्पोरेशन (आईडीसी) के नवीनतम आंकड़ों से यह जानकारी मिली.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
जानें कौन सी हैं वो दो मोबाइल कंपनियां जिनका भारतीय बाजार में है 50 फीसदी हिस्सा

सैमसंग 22.4 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे नंबर पर है

चीनी स्मार्टफोन दिग्गज कंपनी श्याओमी और दक्षिण कोरिया की दिग्गज सैमसंग (Samsung) द्वारा भारतीय स्मार्टफोन बाजार के करीब 50 फीसदी हिस्से पर नियंत्रण से हुआ. अंतर्राष्ट्रीय डेटा कार्पोरेशन (आईडीसी) के नवीनतम आंकड़ों से यह जानकारी मिली. आईडीसी की एशिया प्रशांत तिमाही मोबाइल फोन ट्रैकर रिपोर्ट के मुताबिक, श्याओमी ने 2018 में सैमसंग को पीछे छोड़ दिया और 28.9 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ भारतीय बाजार में कुल 14.23 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री की.वहीं, सैमसंग 22.4 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे नंबर पर रही.

Advertisment

यह भी पढ़ें-CCTV कैमरा बन जाएगा आपका मोबाइल बस ये एक App करना होगा डाउनलोड

साल 2017 में श्याओमी की बाजार हिस्सेदारी 20.9 फीसदी थी, जबकि सैमसंग की 24.7 फीसदी थी. साल 2018 में वीवो की बाजार हिस्सेदारी 14.2 फीसदी, ओप्पो की 10.2 फीसदी और ट्रांसन की 6.4 फीसदी रही. सैमसंग के अलावा शीर्ष पांच स्मार्टफोन ब्रांड में से चार चीन की कंपनियां हैं.

आईडीसी इंडिया के एसोसिएट रिसर्च मैनेजर (क्लाइंट डिवाइसेज) उपासना जोशी ने एक बयान में कहा, "2018 की बड़ी हाइलाइट में से एक ऑनलाइन केंद्रित ब्रांड रहे, जिनके कारण साल 2018 में बिक्री में ऑनलाइन की हिस्सेदारी अब तक की सर्वाधिक 38.4 फीसदी रही."

Source : News Nation Bureau

South Korea samsung Xiaomi Indian Smartphone Market IDC Chinese Smartphone
      
Advertisment