logo-image

BSNL का फेस्‍टिव ऑफर, कई प्‍लान में दिया अतिरिक्‍त डाटा

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने नए प्‍लान लांच किए हैं.

Updated on: 25 Sep 2018, 07:52 AM

नई दिल्‍ली:

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने नए प्‍लान लांच किए हैं. इसमें यह यूजर्स को प्रतिदिन 2.2GB तक अतिरिक्त डाटा देगा। BSNL ने आने वाले फेस्टिव सीजन को ध्‍यान में रखते हुए इसे लॉन्‍च किया है.

BSNL 666 रुपये वाला प्लान

BSNL के इस प्लान में यूजर्स को 129 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में यूजर्स को पहले प्रतिदिन 1.5GB डाटा का लाभ मिलता था. लेकिन, इस फेस्टिव सीजन ऑफर्स की वजह से यूजर्स को अब प्रतिदिन 3.7GB डाटा का लाभ मिलेगा. इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयर कॉलिंग का लाभ भी मिलता है.

अन्‍य BSNL प्लान्स में मिलेगा फायदा

इसके आलावा BSNL के 186 रुपये, 429 रुपये, 485 रुपये और 999 रुपये वाले प्लान्स में यूजर्स को इस फ्री डाटा बेनिफिट्स का लाभ मिलेगा। आपको बता दें कि 186 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को पहले 1GB डाटा का लाभ मिलता था अब इस प्लान में यूजर्स को अब 3.2 जीबी डाटा का लाभ मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। वहीं, 429 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1GB डाटा का लाभ 81 दिनों की वैधता के साथ मिलता है। 485 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1.5GB डाटा का लाभ 90 दिनों की वैधता के साथ मिलता है।

999 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1GB डाटा का लाभ मिलता है। इस प्लान की वैधता 181 दिनों की है। इन सभी प्लान्स में यूजर्स को दिल्ली और मुंबई छोड़कर हर सर्किल के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा BSNL के 187 रुपये, 333 रुपये, 349 रुपये, 444 रुपये और 448 रुपये वाले प्लान्स में यूजर्स को अतिरिक्त 2GB डाटा का लाभ मिलता है।